इंडिया न्यूज़, Bollywood News :
अक्षय कुमार स्टारर ‘सम्राट पृथ्वीराज’ कल बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो चुकी हैं। बता दें कि फिल्म को बॉक्स आॅफिस पर दर्शकों का धीमा रिस्पॉन्स मिला है। वहीं बॉक्स ऑफिस इंडिया की रिपोर्ट की मानें तो फिल्म का पहले दिन का कलेक्शन लगभग 10.50-11 करोड़ रुपए तक रह सकता है। बताया जा रहा है कि सुबह के शोज से फिल्म का कलेक्शन काफी कम रहा। लेकिन दोपहर के बाद के शोज में इसमें बढ़त देखी गई। उम्मीद जताई जा रही है कि फिल्म वीकेंड में और अच्छा प्रदर्शन करेगी और आंकड़ा सम्मानजनक स्थिति में पहुंचेगा।
‘भूल भुलैया 2’ से पिछड़ी
आपको बता दें कि पहले दिन के कलेक्शन के मामले में ‘सम्राट पृथ्वीराज’ कार्तिक आर्यन स्टारर ‘भूल भुलैया 2’ और खुद अक्षय कुमार स्टारर ‘बच्चन पांडे’ से भी पिछड़ गई है। गौरतलब है कि ‘भूल भुलैया 2’ 13.41 करोड़ रुपए के कलेक्शन के साथ पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली इस साल अब तक रिलीज हुईं बॉलीवुड फिल्मों में टॉप पर है। वहीं, दूसरे नंबर पर ‘बच्चन पांडे’ है, जिसका फर्स्ट डे कलेक्शन तकरीबन 12.18 करोड़ रुपए रहा था।
अक्षय कुमार की अपनी फिल्मों से कम रहा कलेक्शन
अगर अक्षय कुमार की अब तक की फिल्मों की बात करें तो पहले दिन के कलेक्शन के मामले में ‘सम्राट पृथ्वीराज’ 21वें या 22वें स्थान पर नजर आती है। वहीं अक्षय की ‘टॉयलेट : एक प्रेम कथा’, ‘बॉस’, ‘जॉली एलएलबी 2’ , ‘तीस मार खान’, और ‘ब्रदर्स’ जैसी फिल्में भी पहले दिन के कलेक्शन में ‘सम्राट पृथ्वीराज’ से ऊपर हैं।
इस लिस्ट में टॉप पर ‘मिशन मंगल’ है, जिसने पहले दिन तकरीबन 28.45 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था। बता दें कि फिल्म में अक्षय कुमार अंतिम हिंदू सम्राट वीर योद्धा पृथ्वीराज चौहान की भूमिका में हैं। इस फिल्म से बॉलीवुड में कदम रख रहीं मानुषी छिल्लर पृथ्वीराज की प्रेमिका राजकुमारी संयोगिता का किरदार निभा रही हैं।
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
ये भी पढ़े : आईफा अवॉर्ड 2022 की नॉमिनेशन की पूरी लिस्ट देखें, जानिए अवॉर्ड लिस्ट में कौन है टॉप पॉजिशिन पर
ये भी पढ़े : सम्राट पृथ्वीराज रिलीज के तुरंत बाद हुई लीक, तमिलरॉकर्स ने अक्षय कुमार को लगाई चपत
ये भी पढ़े : आईफा अवॉर्ड 2022 शो के वीकेंड इवेंट के लिए शुरु हुई रिहर्सल, शो में दिखेगा बॉलीवुड सितारों का टशन
ये भी पढ़े : आईफा 2022 के लिए पहुंचे ये सेलेब्स, अबू धाबी में लगा सितारों का जमावड़ा, सामने आई तस्वीरें
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube