इंडिया न्यूज, मुंबई:
Satish Kaushik Birthday: बॉलीवुड दिग्गज एक्टर सतीश कौशिक (Satish Kaushik) किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। कई फिल्मों में अपने अभिनय से लोगों का दिल जीतने वाले सतीश कौशिक आज अपना 66 वां जन्मदिन मना रहे हैं। दरअसल बॉलीवुड एक्टर सतीश का जन्म 13 अप्रैल 1956 को हरियाणा में हुआ। एक्टर ने अपनी पढ़ाई दिल्ली के किरोड़ीमल कॉलेज की।
ग्रेजुएशन के बाद उन्होंने नेशनल स्कूल आॅफ ड्रामा में एडमिशन ले लिया। इसके बाद उन्होंने फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट आॅफ इंडिया से भी एक्टिंग का कोर्स किया। पढ़ाई पूरी करने के बाद वह अपने सपने को सच करने के लिए मायानगरी मुंबई जा पहुंचे। वहीं सतीश कौशिक ने फिल्मी करियर की शुरूआत एक्टिंग के साथ असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में भी हुई थी।
साल 1983 में आई फिल्म मासूम में उन्होंने शेखर कपूर को असिस्ट किया था। फिल्म में उन्होंने एक छोटी सी भूमिका भी निभाई थी। इसके बाद आई क्लासिक कॉमेडी जाने भी दो यारों को में अभिनय के साथ उन्होंने फिल्म के डायलॉग भी लिखे थे। सतीश अब तक 100 से ज्यादा फिल्मों में अपनी एक्टिंग का जलवा दिखा चुके हैं। एक्टिंग के अलावा सतीश कौशिक कई फिल्में डायरेक्ट कर चुके हैं।
पर्सनल लाइफ की बात करें तो सतीश कौशिक अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी सुर्खियों में रहे। दरअसल नीना गुप्ता (Neena Gupta) की बुक ‘सच कहूं तो’ पिछले साल लॉन्च की गई थी। इस बुक में नीना गुप्ता ने खुद खुलासा किया था कि जब एक्ट्रेस प्रेगनेंट थीं तब उनके बेस्ट फें्रड सतीश कौशिक ने शादी के लिए प्रपोज किया था। बताया जाता है कि सतीश कौशिक और नीना गुप्ता की दोस्ती साल 1975 से चली आ रही है।
Read More: पंजाबी सिंगर मिलिंद गाबा ने प्रिया बेनीवाल संग की सगाई, इस दिन लेंगे सात फेरे
Read More: अजय देवगन स्टारर सिंघम 3 फिल्म की शूटिंग जल्द शुरु होगी
Read More: नेटफ्लिक्स की हॉरर सीरीज स्ट्रेंजर थिंग्स सीजन 4 का ट्रेलर हुआ रिलीज