Categories: Live Update

Short period film: 26 मार्च को OTT प्लेटफार्म हंगामा और वीआई मूवीज पर रिलीज होगी ‘The Protocol’

Short period film Release on OTT

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली। कोरोना महामारी और रूस-यूक्रेन युद्ध ने पूरी दुनिया के सामने एक बात साफ कर दी है कि किसी भी तरह के दुश्मन से लड़ने के लिए देशों को संगठित, व्यवस्थित और ताकतवार होना जरूरी है। आज पूरी दुनिया में तेजी से बहुत सारे बदलाव हो रहे हैं। ऐसे में भारत और उसके पड़ोसी देशों के सामने भी खुद को सुरक्षित और प्रासंगिक बनाए रखने की चुनौती है। साफ शब्दों में कहा जाए तो महाशक्तियों के इस दौर में पाकिस्तान, बांग्लादेश, श्रीलंका और अफगानिस्तान जैसे देशों के लिए किसी युद्ध का सामना कर पाना आसान नहीं है। सवाल ये है कि इन देशों को अपनी सुरक्षा के लिए ऐसा क्या करना चाहिए कि कोई ‘दुश्मन’ उनकी तरफ आंख उठाकर न देख सके? इसी मुश्किल सवाल का हल सुझाती है नलिन सिंह की नई फिल्म ‘द प्रोटोकॉल'(The Protocol)।

‘द प्रोटोकॉल'(‘The Protocol’) के जरिये एक्टर, प्रोड्यूसर, डायरेक्टर और स्क्रिप्ट राइटर नलिन सिंह ने एक बेहद चुनौतीपूर्ण विषयवस्तु को पर्दे पर उतारा है। 25 मिनट की यह शॉर्ट पीरियड फिल्म (short period film) गांधी और हिटलर की दो ध्रुवीय विचारधाराओं के टकराव को बेहद संजीदगी और ईमानदारी से पर्दे पर पेश करती है। साथ ही मौजूदा वक्त की जरूरत को देखते हुए ‘अखंड भारत’ की परिकल्पना को भी साकार करने का आाह्वान करती है।

Short period film Release on OTTनलिन सिंह बताते हैं “यह फिल्म दुनिया भर में लोकतांत्रिक सिद्धांतों को मजबूत करने की एक कोशिश है, जिससे अखंड भारत के सपने पर ध्यान केंद्रित किया जा सकता है।

तमाम समुदायों, जातियों और धर्मों के साथ-साथ संस्कृतियों की विभिन्नताओं के बावजूद भारत ने लोकतंत्र को सफलता पूर्वक अपनाकर दुनिया को ये दिखा दिया है कि वो ‘अखंड भारत’ का नेतृत्व करने की क्षमता रखता है। इसलिए अब अखंड भारत से एक इंच भी कम पर सोचना बेकार है।

‘द प्रोटोकॉल’ का निर्माण एनआरएआई प्रोडक्शन ने किया है। 26 मार्च को ओटीटी प्लेटफार्म हंगामा डॉट कॉम और वीआई मूवीज पर ‘द प्रोटोकॉल’ के साथ इसी प्रोडक्शन की तीन अन्य शॉर्ट फिल्में ए स्क्वॉयड, रम विद कोला और कॉलिंग चड्ढा भी रिलीज हो रही हैं।

अप्रैल के पहले हफ्ते में ये फिल्में एमएक्स प्लेयर पर भी आ जाएंगी। इससे पहले नलिन सिंह ने माई वर्जिन डायरी, इन्द्रधनुष, गांधी टू हिटलर और ए नाइट बिफोर द सर्जिकल स्ट्राइक जैसी मशहूर फिल्में बनाई हैं, जिन्हें दर्शकों ने काफी पसंद किया है और समीक्षकों ने भी खूब सराहा है। विशेषकर भारतीय दर्शकों को ध्यान में रखकर बनाई गई ‘द प्रोटोकॉल’ की कहानी दो मुख्य पात्रों, महात्मा गांधी और हिटलर के इर्द-गिर्द घूमती है।

फिल्म में गांधी और हिटलर के वैचारिक मतभेद को चित्रित किया गया है। निर्देशक नलिन सिंह ने दोनों पात्रों के साथ न्याय करने की पूरी कोशिश की है। एक तरफ गांधी हैं, जो लोगों के मन को बदलने और अहिंसा में यकीन रखते हैं, तो दूसरी तरफ हिटलर है, जो लोगों की जान लेने और हिंसा में विश्वास करता है।

Also Read: Manoj Tiwari Latest Bhojpuri Song Dildar Released रोमांटिक सॉन्ग को रिलीज होते ही मिले लाखों व्यूज!

यह फिल्म महात्मा गांधी की सोच और अहिंसा की ताकत को भी सामने रखती है, जहां भारत की स्वतंत्रता के बाद गांधी को राष्ट्रपिता के रूप में जाना गया और दुनिया में उनकी अहिंसा की थ्योरी को खुले दिल से आत्मसात किया। ‘द प्रोटोकॉल’ में आकाश डे ने हिटलर और प्रिय रंजन त्रिवेदी ने गांधी का किरदार निभाया है। अगस्त्य अरुणाचल हिटलर के मेजर जनरल की भूमिका में दिखेंगे। ईवा ब्राउन के रोल में पूनम झा नजर आएंगी।

Also Read: Kanta Laga Fame Shefali Jariwala Share Bikini Photo एक्ट्रेस की जालीदार श्रग में आर-पार दिखा सब, वायरल हुई फोटो

फिल्म के मकसद और सामाजिक संदेश पर चर्चा करते हुए नलिन सिंह कहते हैं, “आज श्रीलंका, पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान जैसे मुल्क किसी न किसी परेशानी से जूझ रहे हैं। इनमें राष्ट्रीय सुरक्षा और आर्थिक मजबूती का मुद्दा सबसे अहम है। ऐसे में जरूरी है कि ‘अखंड भारत’ की तर्ज पर कोई ऐसा संगठन बनाया जाए, जहां उसमें शामिल देशों की अपनी अलग पहचान भी कायम रहे।

जैसे भारत में राज्यों की अपनी पहचान है, उनकी चुनी हुई सरकारें हैं, लेकिन सब केंद्र के नेतृत्व में काम करती हैं। उसी तरह ‘अखंड भारत’ में एक छत्र के नीचे अगर ये सभी देश आ जाएं, तो एक बड़ी ताकत का निर्माण हो सकता है और तब अगर कोई भी हम पर अटैक करता है या फिर कोरोना महामारी जैसी कोई चुनौती पेश आती है तो सब मिलकर आसानी से उसका मुकाबला कर सकते हैं। लेकिन यह भी ध्यान रखना होगा कि अखंड भारत की ये परिकल्पना ताकत और जोर-जबरदस्ती के बल पर नहीं, बल्कि सभी पड़ोसी देशों की समझ-बूझ और साझेदारी से सच हो सकती है।

Also Read: लोलिता भाभी का ग्लैमरस लुक वायरल, सीढ़ियों पर बैठ खिंचवाई इतनी हॉट फोटो

Also Read: Bhojpuri Actress Neha Malik Share Maldives Photo ब्लू कलर के आउटफिट्स में ग्लैमरस लुक में दिखी नेहा

Also Read: Namrata Malla ने ‘बलम पिचकारी’ गाने पर किया धमाकेदार डांस, फोटो देख छूटा फैंस का पसीना

Also Read: OTT पर आते ही छा गई कंगना, सबकी छुट्टी कर बनाया ये नया रिकॉर्ड

Also Read: Celebration 5 मिलियन फॉलोअर्स होने की खुशी से उछल पड़ीं मोनालिसा, भोजपुरी एक्ट्रेस ने किया जमकर डांस

Also Read: RRR Team at Statue of Unity फिल्म ने रिलीज के पहले ही कर लिया ये बड़ा कारनामा

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

 

Kumar Anjesh

Recent Posts

छत्तीसगढ़ के दुर्ग में दो बच्चों की मां ने फांसी लगाकर दी जान, नगर निगम में थीं कार्यरत, जांच में जुटी पुलिस

India News (इंडिया न्यूज),CG Suicide News: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के मोहन नगर थाना क्षेत्र…

38 seconds ago

नए साल से पहले Allu Arjun को मिली बड़ी राहत, फिर जेल जाने की नौबत से पहले हुआ ऐसा काम

तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री के स्टार अभिनेता अल्लू अर्जुन को अंतरिम जमानत मिली हुई है, और…

2 minutes ago

Delhi News: महिला सम्मान योजना के विरोध में उतरी BJP महिलाएं! जमकर किया प्रदर्शन

India News (इंडिया न्यूज), Delhi News: दिल्ली सरकार की महिला सम्मान योजना को लेकर भाजपा…

3 minutes ago

‘जोकर कोहली’… ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने जमकर किया विराट का अपमान, फोटो देखकर भड़क जाएंगे भारतीय फैंस

Virat Kohli: ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने शुक्रवार सुबह के अखबारों में कोहली को 'जोकर' कहकर और…

19 minutes ago

New Year 2025: खाटूश्याम और बालाजी में उमड़ेगी श्रद्धालुओं की भीड़, जानें क्या है प्रशासन की तैयारी

India News (इंडिया न्यूज), Khatu Shyam Mandir: नए साल पर राजस्थान के बड़े मंदिरों में…

23 minutes ago