Shraddha Kapoor Spotted At Juhu After Gym Session श्रद्धा कपूर हिन्‍दी फिल्‍मों की अभिनेत्री और गायक हैं जो कि बॉलीवुड फिल्‍मों में काम करती हैं। वे आज के समय की शीर्ष अभिनेत्रियों में से ए‍क हैं। श्रद्धा कपूर ने अपने अभिनय करियर की शुरूआत फिल्‍म ‘तीन पत्‍ती’ से की थी। फिल्‍म तो ज्‍यादा नहीं चली लेकिन श्रद्धा के अभिनय को सराहा गया और उन्‍हें नवोदित अभिनेत्री के तौर पर फिल्‍मफेयर अवार्ड के लिए भी नामांकित किया गया।

इसके बाद वे फिल्‍म ‘लव का दि एंड’ में दिखाई दीं लेकिन फिल्‍म ‘आशिकी 2’ ने उन्‍हें फिल्‍म इंडस्‍ट्री में असली पहचान दिलाई और फिल्‍म को हर तरफ से सराहा गया। इसके बाद तो उनके करियर में सब कुछ अच्‍‍‍छा ही होता गया और उन्‍होंने एक विलन, हैदर, एबीसीडी 2, बागी, अ फ्लाइंग जेट, हाफ गर्लफ्रैंड, और स्‍त्री जैसी कई हिट फिल्‍में की हैं। श्रद्धा कपूर को हाल ही में जुहू में एक जिम के बाहर स्पॉट किया गया। यंहा देखें सम्बंधित वीडियो

 

Read Also : Anupama 3rd January 2022 Written Episode Update : किंजल ने परितोष में सकारात्मक बदलाव की प्रशंसा की

Read Also : Pushpa Box Office Day 17 : तीसरे रविवार 250 करोड़ का लक्ष्य

Read Also: Alia Bhatt and Ranbir Kapoor नए साल की यात्रा कर मुंबई वापिस लौटे

Read Also : John Abraham And His Wife Priya Corona Positive जॉन अब्राहम पत्नी प्रिया सहित कोरोना पॉज़िटिव, होम क्वारंटाइन होने की सूचना

Connect With Us : Twitter Facebook