इंडिया न्यूज़, Bollywood New:
बॉलीवुड के दिग्गज सिंगर प्रसिद्ध गायक कृष्ण कुमार कुन्नथ उर्फ केके के आकस्मिक निधन के बाद उनके फैंस काफी दुखी है। बता दें कि केके का निधन 31 मई को कोलकाता में हुआ था। वह दो दिन के लिए कोलकाता में लाइव कॉन्सर्ट में परफॉरमेंस करने के लिए गए थे। हालांकि शो के बाद हार्ट अटैक से उनकी मौत हो गई।
सिंगर शुभलक्ष्मी ने बताया उस दिन का वाक्या
आपको बता दें कि सिंगर केके के साथ 31 मई को कोलकाता में सिंगर शुभलक्ष्मी डे ने भी आॅडिटोरियम में परफॉर्म किया था। अब शुभलक्ष्मी ने दावा किया है कि आॅडिटोरियम के बाहर भीड़ देखने के बाद सिंगर केके अपनी गाड़ी से नहीं निकलना चाहते थे।
वहीं इससे पहले केके के बहुत से वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं, जिनमें उन्हें परेशान देखा जा सकता है। बताया गया था कि केके अपनी परफॉरमेंस के दौरान भी काफी सहज थे। लेकिन कॉन्सर्ट से सामने आए वीडियो में केके को परेशान होते देखा जा सकता था। वहीं उन्हें लाइव शो के खत्म होने के बाद टीम के साथ बाहर भागते हुए भी देखा गया था। उनके चेहरे के भाव उनकी हालात का जायजा दे रहे थे।
सिंगर के होटल रुम से कुछ दवाईयां भी मिली थी
केके की मौत की जांच में पुलिस सूत्रों ने इस बात का खुलासा किया है कि केके के चेहरे और सिर पर चोटों के निशान थे। उन्होंने बताया कि जब केके कॉन्सर्ट से निकलकर अपने होटल पहुंचे, तब उन्होंने आराम करने के लिए सोफे पर बैठने की कोशिश की, लेकिन बैठ नहीं पाए और गिर गए। तभी उनके सिर और चेहरे पर चोट लग गई। इसके तुरंत बाद मैनेजर, होटल स्टाफ की मदद से गायक को सीएमआरआई ले गए। जांच के दौरान पुलिस को केके के होटल के कमरे से कई दवाएं मिली हैं।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक केके के दिल में ब्लॉकेज थे
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इन दवाइयों में एंटासिड, विटामिन-सी सहित होम्योपैथिक की कई गोलियां थी। पुलिस को इस बात की भी जानकारी मिली है कि केके नियमित रूप से डायजीन और एंटासिड दवाओं का सेवन करते थे। इतना ही नहीं पोस्टमार्टम रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हुआ है कि केके के दिल में ब्लॉकेज थे। वहीं कॉन्सर्ट के दौरान गायक घूम-घूमकर भीड़ के साथ डांस कर रहे थे, जिसकी वजह से उनकी एक्साइटमेंट लेवल बढ़ गई, और उनके दिल में ब्लड का फ्लो रुक गया। इसी वजह से उन्हें दिल का दोहरा पड़ा।
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
ये भी पढ़े : आईफा अवॉर्ड 2022 की नॉमिनेशन की पूरी लिस्ट देखें, जानिए अवॉर्ड लिस्ट में कौन है टॉप पॉजिशिन पर
ये भी पढ़े : आईफा अवॉर्ड 2022 शो के वीकेंड इवेंट के लिए शुरु हुई रिहर्सल, शो में दिखेगा बॉलीवुड सितारों का टशन
ये भी पढ़े : आईफा 2022 के लिए पहुंचे ये सेलेब्स, अबू धाबी में लगा सितारों का जमावड़ा, सामने आई तस्वीरें
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube