इंडिया न्यूज़, Bollywood News
बॉलीवुड के फेमस सिंगर केके यानी कृष्णकुमार कुन्नाथ हमारे बीच नहीं रहे। बता दें कि सिंगर के इस तरह चले जाने से हर कोई स्तब्ध है। वहीं उनके अचानक दुनिया को अलविदा कह देने से फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर है। आपको बता दें कि केके अपने पीछे वाइफ ज्योति लक्ष्मी कृष्णा और दो बच्चों को छोड़ गए हैं। वहीं बॉलीवुड के रोमांटिक सॉन्ग सिंगर की अपनी लव लाइफ भी कम रोमांटिक नहीं थी। आइए जानते हैं:
पर्सनल लाइफ की बात करें तो सिंगर ने इंटरव्यू में अपनी लव स्टोरी के बारे में बताया था कि उनकी की शादी उनके बचपन के प्यार ज्योति से हुई थी। हालांकि, शादी के लिए केके को बहुत पापड़ बेलने पड़े थे। दरअसल सिंगर की शादी की बात उनकी लेडी लव से तब चली जब वो बेरोजगार थे।
ऐसे में ज्योति के पेरेंट्स ने केके से कहा था कि शादी करने के लिए उनके पास नौकरी होना जरूरी है। सिंगर के अनुसार, ज्योति से शादी करने के लिए उन्होंने सेल्समैन की जॉब करना शुरू कर दिया था। यह जॉब केके ने महज तीन महीने तक की थी।
शादी के लिए उन्होंने सेल्स मैन तक की जॉब की। वहीं, साल 1991 में केके ने अपना पहला एल्बम ‘पल’ रिलीज किया था। उन्होंने बताया था कि उनकी पहली मुलाकात क्लास 6 क्लास में हुई थीं। तब से लेकर अब तक केके और ज्योति साथ थे। उन्होंने बताया था, ‘मैंने एक ही लड़की को अपनी जिंदगी में डेट किया है और वह है मेरी पत्नी ज्योति। मैं शर्मीला लड़का था और उन्हें भी ढंग से डेट नहीं कर पाया था।
कभी कभी मेरे बच्चे मुझे इस बात पर छेड़ते हैं।’ 1999 में केके ने अपनी बचपन की प्रेमिका ज्योति से शादी की थी। केके के परिवार में उनकी पत्नी ज्योति और उनके दो बच्चों, बेटा नकुल कृष्ण कुन्नाथ और बेटी तमारा कुन्नाथ हैं। आपको बता दें कि केके की बॉलीवुड में एंट्री ‘तड़प तड़प के’ सॉन्ग से हुई थी जो कि फिल्म ‘हम दिल दे चुके सनम’ में सलमान खान पर फिल्माया गया था।
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
ये भी पढ़ें : बॉलीवुड के मशहूर गायक केके का लाइव परफॉरमेंस के दौरान निधन
ये भी पढ़ें : बी टाउन सिंगर केके के निधन से सदमे में बॉलीवुड, सोशल मीडिया पर दी जा रही श्रद्धांजलि
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.