India News(इंडिया न्यूज),Sleeping Astrology: सोना हमारी दिनचर्या का अभिन्न अंग है। अच्छी नींद व्यक्ति के अच्छे स्वास्थ्य का सूचक भी मानी जाती है। वास्तु शास्त्र में सोने का सही तरीका बताया गया है, जिसका ध्यान रखने पर व्यक्ति कई तरह की समस्याओं से बच सकता है। वास्तु शास्त्र में बताया गया है कि सोते समय व्यक्ति के पैर और सिर किस दिशा में होने चाहिए।
इस दिशा में न सोएं
वास्तु शास्त्र के अनुसार सोते समय कभी भी पूर्व दिशा में पैर नहीं रखना चाहिए। ऐसा करना बिल्कुल भी अच्छा नहीं माना जाता है. इससे व्यक्ति को कई तरह की स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। इसके अलावा यह भी माना जाता है कि इस दिशा में देवताओं का वास होता है इसलिए शास्त्रों के अनुसार इस दिशा में पैर करके सोना सही नहीं माना जाता है।
इस दिशा का रखें विशेष ध्यान
दक्षिण दिशा यमराज की दिशा मानी जाती है इसलिए इस दिशा में पैर करके कभी नहीं सोना चाहिए। ऐसा करने से आपको यमराज की नाराजगी का सामना करना पड़ सकता है। वहीं ज्योतिष मान्यताओं के अनुसार इस दिशा में पैर करके सोने से व्यक्ति को मंगल दोष का सामना करना पड़ सकता है।
सोने की सही दिशा क्या है?
सोते समय आपको पश्चिम दिशा में पैर करके सोना चाहिए, क्योंकि इस दौरान आपका सिर पूर्व दिशा में होगा। इस दिशा से सूर्योदय होता है, ऐसे में पूर्व दिशा की ओर सिर करके सोने से ज्ञान में वृद्धि होती है। इसके साथ ही उत्तर दिशा में पैर करके सोना भी लाभकारी माना जाता है।
इन बातों का भी रखें ध्यान
सोते समय इस बात का ध्यान रखें कि आपका बिस्तर कहीं से भी टूटा हुआ न हो। बिस्तर के अलावा कुर्सी या सोफे पर सोना भी सही नहीं माना जाता है। सोने से पहले बिस्तर पर बैठकर खाना खाना भी गलत माना जाता है।
यह भी पढ़ेंः-
- Ahlan Modi: इस कार्यक्रम में पहुंचते ही कार्यक्रम में लगे मोदी-मोदी के नारे, हुई मोदी की गारंटी पर चर्चा
- Farmer Protest: ‘कल फिर कोशिश करेंगे’, दिल्ली की ओर मार्च कर रहे किसानों ने की संघर्ष विराम की घोषणा