India News (इंडिया न्यूज़), IPL 2024, SRH VS GT: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के 12वें मुकाबले को गुजरात टाइटंस (GT) ने अपने नाम कर लिया है। गुजरात टाइटंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को मुकाबले को जीत लिया। मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम खेला गया। मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर162 रन बनाए। जवाब में गुजरात टाइटंस ने 19.1 ओवर में 168 रन बनाकर मुकाबले को अपने नाम कर लिया।
162 रन के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात की शुरुवात अच्छी रही। 36 के स्कोर पर गुजरात को पहला झटका लगा। शाहबाज अहमद ने ऋद्धिमान साहा को पैट कमिंस के हाथों कैच कराया। वह 13 गेंद में एक चौका और दो छक्के की मदद से 25 रन बनाकर आउट हुए। शुभमन गिल 36 रन बनाकर आउट हो गए। साई सुदर्शन 45 रन बना सके।डेविड मिलर ने नाबाद 44 रन की पारी खेली। वहीं विजय शंकर ने नाबाद 14 रन की पारी खेली।
IPL 2024: पहली जीत की तलाश में उतरेगी दिल्ली कैपिटल्स, विजयरथ पर सवार चेन्नई देगी कड़ी चुनौती
टॉस जीत पहले बल्लेबाजी करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की शुरुवात कुछ खास नहीं रही। 34 रन के स्कोर पर सनराइजर्स हैदराबाद का पहला विकेट गिरा। अजमातुल्लाह ओमरजई की गेंद पर दर्शन नालकंडे ने मंयक अग्रवाल का कैच पकड़ा। मयंक 16 रन बनाकर आउट हो गए। वहीं ट्रेविस हेड 19 रन बनाकर आउट हो गए। अभिषेक शर्मा ने 29 रन की पारी खेली। हेनरिच क्लासेन 24 रन बनाकर आउट हो गए। एडेन मार्करम 17 रन बना सके। शाहबाज अहमद 22 रन बनाए। वहीं वॉशिंगटन सुंदर बिना खाता खोले आउट हो गए।
गुजरात टाइटंस की गेंदबाजी की बात करें तो मोहित शर्मा ने 3 विकेट अपने नाम किया। राशिद खान ने 2 विकेट लिए। अजमातुल्लाह ओमरजई और नूर अहमद ने 1-1 विकेट अपने नाम किया।
IPL 2024: पहली जीत की तलाश में उतरेगी दिल्ली कैपिटल्स, विजयरथ पर सवार चेन्नई देगी कड़ी चुनौती
गुजरात टाइटंसः ऋद्धिमान साह (विकेटकीपर), शुभमन गिल (कप्तान), अजमातुल्लाह ओमरजई, डेविड मिलर, विजय शंकर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, नूर अहमद, दर्शन नालकंडे, उमेश यादव, मोहित शर्मा।
इम्पैक्ट प्लेयर: साई सुदर्शन, साई किशोर, शरथ बीआर, मानव सुथार, अभिनव मनोहर।
सनराइजर्स हैदराबादः मयंक अग्रवाल, ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, एडेन मार्करम, हेनरिच क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, शाहबाज अहमद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, मयंक मारकंडे, जयदेव उनादकट।
इम्पैक्ट प्लेयर: उमरान मलिक, नीतीश रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, ग्लेन फिलिप्स, उपेंद्र यादव।
Untold Story Of Manmohan Singh: पीवी नरसिम्हा राव और मनमोहन सिंह की जोड़ी ने भारतीय…
Manmohan Singh Antim Darshan Update: पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का पूर्ण राजकीय सम्मान से होगा…
Former PM Manmohan Singh: 26 से मनमोहन सिंह का वो गहरा नाता
Story of Late Manmohan Singh Ji: आखिर क्यों मनमोहन सिंह को कहा गया एक्सीडेंटल प्राइम…
India News (इंडिया न्यूज),UP Weather : UP में अगले 2 दिन मौसम का मिजाज बिगड़ने…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: पिलखुवा(हापुड़) में एलिवेटेड फ्लाईओवर के नीचे हाईवे-09 पर तेज रफ्तार…