होम / SRH VS GT: गुजरात टाइटंस की बड़ी जीत, सनराइजर्स हैदराबाद को 7 विकेट से हराया

SRH VS GT: गुजरात टाइटंस की बड़ी जीत, सनराइजर्स हैदराबाद को 7 विकेट से हराया

Divyanshi Singh • LAST UPDATED : March 31, 2024, 7:19 pm IST

India News (इंडिया न्यूज़), IPL 2024, SRH VS GT: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के 12वें मुकाबले को गुजरात टाइटंस (GT) ने अपने नाम कर लिया है। गुजरात टाइटंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को मुकाबले को जीत लिया। मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम खेला गया। मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर162 रन बनाए। जवाब में गुजरात टाइटंस ने 19.1 ओवर में 168 रन बनाकर मुकाबले को अपने नाम कर लिया।

गुजरात की शानदार बल्लेबाजी

162 रन के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात की शुरुवात अच्छी रही। 36 के स्कोर पर गुजरात को पहला झटका लगा। शाहबाज अहमद ने ऋद्धिमान साहा को पैट कमिंस के हाथों कैच कराया। वह 13 गेंद में एक चौका और दो छक्के की मदद से 25 रन बनाकर आउट हुए। शुभमन गिल 36 रन बनाकर आउट हो गए। साई सुदर्शन 45 रन बना सके।डेविड मिलर ने नाबाद 44 रन की पारी खेली। वहीं विजय शंकर ने नाबाद 14 रन की पारी खेली।

IPL 2024: पहली जीत की तलाश में उतरेगी दिल्ली कैपिटल्स, विजयरथ पर सवार चेन्नई देगी कड़ी चुनौती

30 रन का आकड़ा नहीं पार कर सका कोई भी बल्लेबाज

टॉस जीत पहले बल्लेबाजी करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की शुरुवात कुछ खास नहीं रही। 34 रन के स्कोर पर सनराइजर्स हैदराबाद का पहला विकेट गिरा। अजमातुल्लाह ओमरजई की गेंद पर दर्शन नालकंडे ने मंयक अग्रवाल का कैच पकड़ा। मयंक 16 रन बनाकर आउट हो गए। वहीं ट्रेविस हेड 19 रन बनाकर आउट हो गए। अभिषेक शर्मा ने 29 रन की पारी खेली। हेनरिच क्लासेन 24 रन बनाकर आउट हो गए। एडेन मार्करम 17 रन बना सके। शाहबाज अहमद 22 रन बनाए। वहीं वॉशिंगटन सुंदर बिना खाता खोले आउट हो गए।

मोहित शर्मा ने झटके 3 विकेट

गुजरात टाइटंस की गेंदबाजी की बात करें तो मोहित शर्मा ने 3 विकेट अपने नाम किया। राशिद खान ने 2 विकेट लिए। अजमातुल्लाह ओमरजई और नूर अहमद ने 1-1 विकेट अपने नाम किया।

IPL 2024: पहली जीत की तलाश में उतरेगी दिल्ली कैपिटल्स, विजयरथ पर सवार चेन्नई देगी कड़ी चुनौती

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

गुजरात टाइटंसः ऋद्धिमान साह (विकेटकीपर), शुभमन गिल (कप्तान), अजमातुल्लाह ओमरजई, डेविड मिलर, विजय शंकर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, नूर अहमद, दर्शन नालकंडे, उमेश यादव, मोहित शर्मा।

इम्पैक्ट प्लेयर: साई सुदर्शन, साई किशोर, शरथ बीआर, मानव सुथार, अभिनव मनोहर।

सनराइजर्स हैदराबादः मयंक अग्रवाल, ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, एडेन मार्करम, हेनरिच क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, शाहबाज अहमद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, मयंक मारकंडे, जयदेव उनादकट।

इम्पैक्ट प्लेयर: उमरान मलिक, नीतीश रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, ग्लेन फिलिप्स, उपेंद्र यादव।

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Rishi Kapoor की चौथी पुण्यतिथि पर नीतू कपूर ने किया याद, प्यारी तस्वीर शेयर कर लिखा इमोशनल नोट -Indianews
Telangana Board Results Out: तेलंगाना बोर्ड 10वीं कक्षा के रिजल्ट हुए जारी, यहां देखें परिणाम-Indianews
Babil Khan ने पिता इरफान खान की डेथ एनिवर्सरी पर अनदेखे पलों की दिखाई झलक, इंग्लिश मीडियम के सेट से शेयर की तस्वीरें -Indianews
T20 World Cup: आज होगा टी20 विश्व कप के लिए टीम इंडिया का चयन, इस बड़े खिलाड़ी का कट सकता है पत्ता-Indianews
Delhi Crime: अपराधियों के सिर चढ़ा वेब सीरीज का भूत, पुलिस से भागते समय करने लगा ये काम-Indianews
Lok Sabha Election: इतिहास में पहली बार! इस सीट पर कांग्रेस के पास नहीं है कोई उम्मीदवार-Indianews
Amit Shah: फर्जी वीडियो मामले में अमित शाह का कांग्रेस पर वार, जानें क्या कहा-Indianews
ADVERTISEMENT