ADVERTISEMENT
होम / Live Update / श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे ने भारतीय रुपये को लेकर दिया यह बड़ा बयान, जानिए पूरी खबर

श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे ने भारतीय रुपये को लेकर दिया यह बड़ा बयान, जानिए पूरी खबर

BY: Deepika Gupta • LAST UPDATED : July 15, 2023, 10:15 pm IST
ADVERTISEMENT
श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे ने भारतीय रुपये को लेकर दिया यह बड़ा बयान, जानिए पूरी खबर

India News ( इंडिया न्यूज़ ) Sri Lanka President On Indian Rupee: श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे ( Ranil Wickremesinghe) दो दिन की आधिकारिक यात्रा के लिए भारत के दौरे पर रहेंगे। इससे पहले उन्होंने भारत को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने हाल ही में कहा कि श्रीलंका चाहता है कि भारतीय रुपये का इस्तेमाल अमेरिकी डॉलर के बराबर हो। नकदी संकट से जूझ रहे श्रीलंका के राष्ट्रपति का यह बयान कोलंबो में भारतीय सीईओ फोरम को संबोधित करते हुए आया है। राष्ट्रपति विक्रमसिंघे ने कहा कि ‘जिस तरह जापान, कोरिया और चीन सहित पश्चिम एशिया ने 75 वर्ष पहले अभूतपूर्व आर्थिक वृद्धि की, उसी तरह अब हिंद महासागर क्षेत्र में भारत की बारी है।

श्रीलंकाई राष्ट्रपति विक्रमसिंघे ने कही ये बात

अपने संबोधन के दौरान श्रीलंकाई राष्ट्रपति विक्रमसिंघे ने कहा कि अगर भारतीय रुपया एक आम मुद्रा बन जाता है तो इससे हमें कोई एतराज नहीं है। इस दौरान उन्होंने भारत के साथ-साथ देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की। उन्होंने कहा कि दुनिया विकसित हो रही है, इसके साथ ही भारत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में तेजी से विकास के दौर से गुजर रहा है।

राष्ट्रपति करेंगे पीएम मोदी से मुलाकात

इस दौरान राष्ट्रपति ने अपने देश की मौजूदा स्थिति का जिक्र करते हुए कहा, ”हम आर्थिक संकट से बाहर निकल रहे हैं। सुस्ती के बावजूद अर्थव्यवस्था ठीक हो रही है। बताते चलें कि रानिल विक्रमसिंघे 21 जुलाई को नई दिल्ली पहुंचेंगे। यहां वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे।

ये भी पढ़े- India Pakistan Relations: पाकिस्तानी सेना ने भारत के लिए बढ़ाया दोस्ती का हाथ, ऐसे भेजा संदेश

Tags:

Hindi Newsknow the full newslatest newsSri lankaSri Lankan News

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT