होम / Live Update / SSC ने 20 हजार से ज्यादा बढ़ाए जीडी कांस्टेबल के पद, जानिए कितनी मिलेंगी नौकरियां-Indianews

SSC ने 20 हजार से ज्यादा बढ़ाए जीडी कांस्टेबल के पद, जानिए कितनी मिलेंगी नौकरियां-Indianews

BY: Himanshu Pandey • LAST UPDATED : June 16, 2024, 12:58 am IST
ADVERTISEMENT
SSC ने 20 हजार से ज्यादा बढ़ाए जीडी कांस्टेबल के पद, जानिए कितनी मिलेंगी नौकरियां-Indianews

SSC Constable GD 2024

India News (इंडिया न्यूज), SSC Constable GD 2024: कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल और एसएसएफ में कांस्टेबल (जीडी) और असम राइफल्स में राइफलमैन जीडी भर्ती 2024 में 20471 पद बढ़ा दिए हैं। अब आयोग 26146 पदों की जगह 46617 पर योग्य अभ्यर्थियों की बहाली करेगा। कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने इसके लिए पूरी डिटेल आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जारी कर दी है।

ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 24 नवंबर 2023 को शुरू हुई थी। उस समय पदों की संभावित संख्या 26146 थी। एसएससी ने गुरुवार को नोटिफिकेशन जारी कर पदों की संख्या बढ़ाकर 46617 कर दी है। इस भर्ती का रिजल्ट भी जल्द जारी होने की संभावना है। इस परीक्षा के लिए देशभर से कुल 46,47,646 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। इसमें पुरुषों के लिए 41467 और महिलाओं के लिए 5150 पद शामिल हैं।

किस श्रेणी के कितने पद खाली

  • पुरुष (अनारक्षित) – 17365 पद
  • पुरुष ओबीसी – 8712 पद
  • पुरुष एससी – 6032 पद
  • पुरुष एसटी – 4318 पद
  • पुरुष ईडब्ल्यूएस – 5040 पद
  • महिला (अनारक्षित) – 2231 पद
  • महिला ओबीसी – 1087 पद
  • महिला एससी – 764 पद
  • महिला एसटी – 476 पद
  • महिला ईडब्ल्यूएस – 592 पद

कितनी भाषाओं में आयोजित होगी परीक्षा?

इस भर्ती प्रक्रिया से पहले एसएससी कांस्टेबल जीडी भर्ती परीक्षा का पहला चरण केवल हिंदी और अंग्रेजी भाषा में आयोजित किया गया था। लेकिन कर्मचारी चयन आयोग ने गैर-हिंदी-अंग्रेजी भाषी उम्मीदवारों के लिए अन्य भाषाओं में परीक्षा आयोजित करने का निर्णय लिया है। इसमें पहली बार 2024 में एसएससी कांस्टेबल जीडी भर्ती परीक्षा 13 भाषाओं में आयोजित की जाएगी।

Indian Air Force: ‘आधुनिक युद्ध नहीं रहा अब केवल भौतिक क्षेत्र…’, वायुसेना प्रमुख का बड़ा बयान -IndiaNews

Tags:

indianewssarkari examtrending Newsइंडिया न्यूज

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT