इंडिया न्यूज, लॉस एंजेलिस:
Doctor Strange 2: मार्वल सिनेमेटिक यूनिवर्स की फिल्म ‘डॉक्टर स्ट्रेंज इन द मल्टीवर्स ऑफ मैडनेस’ का आज यानी 3 मई को हॉलीवुड में प्रीमियर हो गया। जहां बेनेडिक्ट कंबरबैच स्टारर ‘फ्लिक’ को लेकर भी काफी चर्चा हो रही थी। मार्वल यूनिवर्स के सारे फैंस उस समय अचंभित रह गए, जब उन्होंने हॉलीवुड स्टार्स को लॉस एंजिल्स में हुए इस फिल्म के प्रीमियर में भाग लेते हुए देखा।
बेनेडिक्ट कंबरबैच से लेकर एलिजाबेथ ओल्सन तक फिल्म के सितारों ने अपने फैशन से इस इवेंट के रेड कार्पेट पर जलवे बिखेरे। वर्ल्ड प्रीमियर समाप्त होने के तुरंत बाद, नई मार्वल फिल्म पर दर्शकों के रिएक्शन्स भी आने लगे हैं। बता दें कि ‘डॉक्टर स्ट्रेंज 2’ भारत में 6 मई को रिलीज होने वाली है।
डॉक्टर स्ट्रेंज इन द मल्टीवर्स ऑफ मैडनेस रिलीज डेट
फिल्म ‘डॉक्टर स्ट्रेंज इन द मल्टीवर्स आॅफ मैडनेस’ के रिलीज होने में अब कुछ ही दिन रह गए हैं। डॉल्बी थिएटर में फिल्म के वर्ल्ड प्रीमियर के दौरान, लीड अभिनेता बेनेडिक्ट कंबरबैच और एलिजाबेथ ओल्सन ने रेड कार्पेट पर चलते हुए सभी को प्रभावित किया। जहां बेनेडिक्ट ने ग्रे कलर का सूट पहना था, वहीं एलिजाबेथ ब्लैक कलर के पैंटसूट में काफी हॉट लग रही थीं। उनके साथ पूरी स्टार कास्ट कार्पेट पर गजब ढा रही थी।
‘डॉक्टर स्ट्रेंज इन द मल्टीवर्स आॅफ मैडनेस’ के वर्ल्ड प्रीमियर के खत्म होने के बाद, कई आलोचकों ने फिल्म के लिए अपनी पहली प्रतिक्रिया ट्विटर पर साझा की है। जहां कुछ ने निर्देशक सैम रैमी को उनकी इस ‘इमेजिनेटिव क्रिएशन’ के लिए सराहा, वहीं अन्य ने बेनेडिक्ट कंबरबैच के अभिनय की तारीफ की।
बता दें कि ‘डॉक्टर स्ट्रेंज इन द मल्टीवर्स आॅफ मैडनेस’, मार्वल स्टूडियोज साल 2016 की फिल्म ‘डॉक्टर स्ट्रेंज’ का दूसरा पार्ट है। भारत के सिनेमाघरों में फिल्म को अंग्रेजी, हिंदी, तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज होगी। आगामी फिल्म सैम राइमी द्वारा निर्देशित है।
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
यह भी पढ़ें : Madonna ने 63 की उम्र में स्टेज पर दिखाएं सेक्सी मूव, शियर पिंक ड्रेस में नजर आई हॉट डीवा
यह भी पढ़ें : Manyata Dutt ने खास अंदाज में दी ईद की मुबारकबाद, फैमिली फोटो शेयर की
यह भी पढ़ें : EID 2022 इस बार ईद पार्टी की रौनक सलमान खान के बजाए इस शख्स के घर सजेगी!
यह भी पढ़ें : The Kashmir Files को विकिपीडिया ने बताया मनगढ़ंत, भड़के विवेक अग्निहोत्री बोले- आप अपनी धर्मनिरपेक्ष साख पर…
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube