इंडिया न्यूज़, मुंबई:
Suniel Shetty: बॉलीवुड एक्शन हीरो सुनील शेट्टी इंडस्ट्री के उन चुनिंदा कलाकारों मे से है जो अपने शांत स्वभाव के लिए जाने जाते हैं। लेकिन अभिनेता गलत बात भी बर्दाश्त नही करते। अब हाल ही में एक ऐसा वाक्या हुआ जिससे सुनील शेट्टी भड़क गए।
दरअसल बता दें कि सोमवार को जब एक सोशल मीडिया यूजर ने उन्हें गुटखा किंग बताते हुए बॉलीवुड में टोबैको ब्रांड का प्रमोशन करने वाले एक्टर्स के साथ टैग किया तो उन्हें गुस्सा आ गया। लेकिन उन्होंने अपनी नाराजगी भी हाथ जोड़ते हुए जाहिर की।
सोशल मीडिया यूजर ने अपनी पोस्ट में ये लिखा
दरअसल, एक सोशल मीडिया यूजर ने अजय देवगन, अक्षय कुमार और शाहरुख खान पर फीचर एक टोबैको ब्रांड के होर्डिंग की फोटो शेयर करते हुए लिखा था, “इतने ऐड देख लिए इस हाईवे पे कि अब गुटखा खाने का मन कर रहा है।”
इस पोस्ट पर रिप्लाई करते हुए एक अन्य यूजर ने अक्षय और शाहरुख के साथ अजय की जगह सुनील शेट्टी को टैग किया और लिखा, “गुटखा किंग्स, देश को गलत रास्ते पर ले जाने के लिए आपके बच्चों को आप पर शर्म आती होगी। मूर्खों, भारत को कैंसर वाले देश की ओर मत ले जाओ।”
सुनील शेट्टी ने दिया यह रिप्लाई
वहीं बता दें कि इस कमेंट को पढ़ने के बाद सुनील शेट्टी को गुस्सा आ गया। उन्होंने भड़कते हुए फोल्डेड हैंड इमोजी के साथ रिप्लाई दिया, “भाई तू अपना चश्मा एडजस्ट कर ले या बदल दे।” इसके बाद सोशल मीडिया यूजर को अपनी गलती का अहसास हुआ और उसने तुरंत ही सुनील शेट्टी से माफी मांगी।
उसने लिखा, “माफ कीजिए, यह गलती से हुआ है। मेरा इरादा आपको चोट पहुंचाने का नहीं था। यहां अजय देवगन होना चाहिए था। चूंकि मैं आपका फैन हूं तो आपका नाम हमेशा टैग में सबसे ऊपर आता है।” सुनील शेट्टी ने फिर से फोल्डिंग हैंड इमोजी पोस्ट करते हुए फैन्स की माफी स्वीकार कर ली।
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
यह भी पढ़ें : Panchayat Season 2 Trailer इस बार जितेंद्र कुमार और रघुबीर यादव की कॉमेडी का दिखेगा ओवर डोज
यह भी पढ़ें : Sonakshi Sinha ने कर ली सगाई, फोटो शेयर कर छिपाया मंगेतर का चेहरा
यह भी पढ़ें : Arjun Kapoor ने बताया 15 महीने में कैसे घटाया वजन, ऐसे फैट से फिट हुए एक्टर !
यह भी पढ़ें : Katrina And Vicky न्यूयॉर्क की सड़कों पर स्ट्रीट वॉक करते दिखे, फेवरेट कैफे से शेयर कीं फोटोज
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube