इंडिया न्यूज, मुंबई:
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Fame Raj Anadkat New Music Video: टीवी का पॉपुलर सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) बीते कई सालों से दर्शकों को एंटरटेन कर रहा है। बता दें कि इस शो से ताजा जानकारी सामने आई है।

बता दें कि सीरियल के टप्पू यानी राज अनादकट (Raj Anadkat) अब अपनी नई पारी शुरू करने जा रहे हैं। उनकी ये पारी टीवी शो से एकदम अलग होने वाला है, जिसमें उनके साथ सीरीयल की एक फेमस एक्ट्रेस कनिका मान (Actress Kanika Mann) भी नजर आने वाली हैं। दोनों ही इस सिंगल ट्रैक में पहली बार फीचर होने वाले हैं। इस बाबत उन्होंने खुद भी अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर जानकारी दी और इसकी खुशी जताई है।

सिंगल ट्रैक में कनिका मान के साथ नजर आएंगे राज अनादकट

बता दें कि तारक मेहता का उल्टा चश्मा में 4 साल तक काम करने के बाद, अभिनेता राज अनादकट रामजी गुलाटी के अगले सिंगल ट्रैक में कनिका मान के साथ नजर आएंगे। बता दें कि यह राज का पहला म्यूजिक वीडियो है। इस गाने को शाजेब आजाद के जरिए निर्मित ब्राउन पिच पर रिलीज किया जाएगा। वहीं रामजी गुलाटी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक आधिकारिक घोषणा की और नेटिजन्स ने उनके इस तस्वीर को लाइक और कमेंट्स से भर दिया।

घोषणा के कुछ ही मिनटों के भीतर, कमेंट सेक्शन गाने के रिलीज होने की शुभकामनाओं और उम्मीदों से भर गया. राज अनादकट ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर टीम के साथ एक तस्वीर शेयर करते हुए खुशी जताया और कैप्शन में लिखा कि दुबई में अपने पसंदीदा लोगों के साथ कुछ स्पेशल के लिए शूटिंग कर रहा हूं।

Read More: Amitabh Bachchan Grandson Agastya Nanda इस फिल्म में सुहाना खान के साथ आएंगे नजर

Read More: Hrithik Roshan Posted Girlfriend Saba Azad Photo फोटो में सबा आजाद और नसीरुद्दीन शाह के बेटे इमाद शाह दिख रहे हैं

Connect With Us : Twitter Facebook