इंडिया न्यूज, मुंबई:
Tera Saath Ho Song Release: बॉलीवुड और पॉलीवुड फेमस सिंगर गुरु रंधावा का डांस मेरी रानी सॉन्ग दर्शकों को बहुत पसंद आया था। अब ताजा जानकारी के अनुसार एक बार फिर हिट संगीत जोड़ी गुरु रंधावा और जाहरा एस खान की आवाज के साथ (Guru Randhawa Latest Song Tera Saath Ho) ‘तेरा साथ हो’ (Tera Saath Ho) रिलीज हो गया है।
बता दें कि भूषण कुमार निर्मित तेरा साथ हो गाना निष्क बागची और शब्बीर अहमद ने लिखा है और गुरु रंधावा, जाहरा, करण वाही अभिनीत इस म्यूजिक वीडियो को कॉलिन डीह्णकुन्हा ) ने डायरेक्ट किया है। इस गाने में गुरु के पॉप पंजाबी तड़के के साथ जाहरा खान (Zahra S Khan Latest Song Tera Saath Ho) और करण वाही की जबरदस्त केमेस्ट्री देखने को मिल रही है।
इसी को लेकर भूषण कुमार ने कहा कि, ‘डांस मेरी रानी’ के बाद गुरु रंधावा और जाहरा एस खान के अगले ट्रैक को सुनने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ‘तेरे साथ हो’ से बेहतर कोई गाना नहीं हो सकता है, जो कि एक डांस ट्रैक है जिसमें शानदार बीट्स हैं’। वहीं इस गाने को लेकर गुरु रंधावा का कहना है कि जब आप तेरा साथ हो गाने को सुनेंगे तब आप को पता चलेगा कि ये बहुत ही अलग और जबरदस्त ट्रैक है।
डांस मेरी रानी की सफलता के बाद वो एक बार फिर जाहरा के साथ मिलकर काम करने को लेकर बेहद खुश थे। वहीं, जाहरा खान कहती हैं कि दर्शकों ने हकीकत में डांस मेरी रानी पर खूब प्यार बरसाया है, गुरु और वो एक बार फिर दर्शकों के सामने तेरा साथ हो के साथ एक और हिट की उम्मीद कर रहे हैं’। ये गाना टी-सीरीज के यूट्यूब चैनल पर अपलोड कर दिया गया है जिसको लोग बार-बार सुनना पसंद कर रहे है।
Read More: RRR वर्ल्डवाइड 8 हजार स्क्रीन्स पर होगी रिलीज, फैंस ने बनाए स्टार्स के होर्डिंग्स!