होम / Live Update / अंधविश्वास की हद: जीवित करने के लिए शव को कीचड़ में लपेटा

अंधविश्वास की हद: जीवित करने के लिए शव को कीचड़ में लपेटा

30 साल के युवक की करंट से हुई थी मौत इंडिया न्यूज, धार: मध्यप्रदेश के धार जिले में अंधविश्वास के हद उस समय देखने को मिली जब एक शव को जीवित करने के लिए उसे कीचड़ से पूरी तरह लपेट दिया गया। जानकारी के अनुसार सागौर के मोतीनगर में दो लोग करंट की चपेट में […]

BY: India News Editor • LAST UPDATED :
ADVERTISEMENT
अंधविश्वास की हद: जीवित करने के लिए शव को कीचड़ में लपेटा
30 साल के युवक की करंट से हुई थी मौत
इंडिया न्यूज, धार:
मध्यप्रदेश के धार जिले में अंधविश्वास के हद उस समय देखने को मिली जब एक शव को जीवित करने के लिए उसे कीचड़ से पूरी तरह लपेट दिया गया। जानकारी के अनुसार सागौर के मोतीनगर में दो लोग करंट की चपेट में आ गए थे जिसमें से एक की मौत हो गई। कुछ लोगों व परिजनों का मानना था कि शायद फिर से सांसें चलने लगे, इस लिए शव को कीचड़ में ही लपेट दिया। मोतीनगर में एक मकान बन रहा है। उसके ऊपर से 11 केवी लाइन है। जिसकी चपेट में सलमान आ गया और उसकी मौत हो गई, वहीं इरफान भी गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर मौजूद लोगों ने अंधविश्वास का सहारा लेकर सलमान के शरीर पर कीचड़ लपेटने का आइडिया दिया। फिर कुछ लोगों ने खेतों से कीचड़ मंगवाया और सलमान के शरीर पर लपेट दिया। एक घंटे तक भी कोई हलचल नहीं हुई। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझाया कि सलमान की मौत हो चुकी है और कीचड़ लपेटने से उसकी सांसें वापस नहीं लौटेगी।

Tags:

Madhya Pradesh

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT