इंडिया न्यूज, मुंबई:
The Fame Game Screening: बॉलीवुड ब्यूटीफुल अदाकारा माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) अब ओटीटी पर भी डेब्यू कर लिया है। बता दें कि उनकी वेब सीरीज द फेम गेम (Web Series The Fame Game) शुक्रवार को नेटफ्लिक्स (Netflix) पर रिलीज हुई है। वहीं धर्मैटिक एंटरटेनमेंट द्वारा सीरीज को प्रोड्यूस किया गया है।
पहले इस सीरीज का नाम फाइंडिंग अनामिका रखा गया था लेकिन अब इसे बदलकर द फेम गेम कर दिया गया है। बता दें कि बीती रात इस वेब सीरीज की स्क्रीनिंग रखी गई थी। स्क्रीनिंग में माधुरी अपने पति डॉ. श्रीराम नेने के साथ पहुंची थी। इवेंट में पहुंची माधुरी का लुक देखते ही सभी के होश उड़ गए।
53 साल की माधुरी इस उम्र में भी अपनी खूबसूरती से यंग हीरोइनों को मात देती नजर आई। इस दौरान उन्होंने आॅफ शोल्डर काले रंग की ड्रेस पहन रखी थी। वेब सीरीज की स्क्रीनिंग में माधुरी दीक्षित काले कपड़ों में बेहद खूबसूरत नजर आ रही थी। खुले बाल और मुस्कराते हुए उन्होंने पति के साथ पोज दिए। स्क्रीनिंग में माधुरी दीक्षित के पति माधव नेने और अभिनेता अर्जुन कपूर भी शामिल हुए थे। कटरीना कैफ की छोटी बहन इसाबेल कैफ और फिल्म ‘बंटी और बबली 2’ की अभिनेत्री शरवरी वाघ को भी स्क्रीनिंग में स्पॉट किया गया।
इसके अलावा महीप और संजय के बच्चों शनाया कपूर और जहान कपूर को भी स्पॉट किया गया। इवेंट के लिए शनाया ने गुलाबी रंग आॅफ शोल्डर पहना था, जबकि जहान ने एक डेनिम पीस कैरी किया था।
द फेम गेम एक्टर लक्षवीर सरन ने स्क्रीनिंग के लिए एक काले रंग की टी-शर्ट और समान रंग की पैंट पहनी थी। अभिनेता ने भूरे रंग की जैकेट के साथ लुक को पूरा किया। इसके अलावा मुस्कान जाफरी ने मिनी वन पीस पहना हुआ था।
Read More: Urvashi Rautela Happy Birthday 17 साल की उम्र में जीता मिस यूनिवर्स इंडिया का ताज
Read More: Lock Upp New Poster Out हथकड़ी लगे कैदियों संग पोज देती नजर आईं धाकड़ एक्ट्रेस
Read More: Shahid Kapoor Birthday बॉलीवुड चॉकलेटी बॉय ने फिल्मों में बैकग्राउंड डांसर से की थी करियर की शुरूआत
Read More: Happy Birthday Sanya Malhotra दंगल गर्ल आज मना रही है अपना बर्थडे
Connect With Us : Twitter Facebook