इंडिया न्यूज, मुंबई:
The Kapil Sharma Show : कॉमेडियन सुदेश लहरी (Sudesh Lahiri) कपिल शर्मा के एपिक शो द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show) का हिस्सा हैं और इस कॉमेडी सीरियल के सेट्स पर ही कॉमेडियन का बर्थडे सेलिब्रेट किया गया है। सुदेश लहरी के बर्थडे सेलिब्रेशन (Birthday Celebration) का एक वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
इस वीडियो में सुदेश लहरी कपिल शर्मा शो की पूरी यूनिट के बीच अपना बर्थडे केक काटते नजर आ रहे हैं। केक कटिंग सेरेमनी के बीच दौरान बर्थडे सॉन्ग बार-बार दिन ये आए भी सुनाई देता है। सुदेश लहरी के बर्थडे सेलिब्रेशन के दौरान कीकू शारदा, कृष्णा अभिषेक और भारती सिंह भी नजर आए हैं।
(The Kapil Sharma Show) अपकमिंग एपिसोड में राजकुमार कुमार राव और कृति सेनन नजर आने वाले हैं
आपको बता दें कि सुदेश लहरी का बर्थडे सेलिब्रेशन शूटिंग के फौरन बाद ही किया गया था। असल में कपिल शर्मा के शो द कपिल शर्मा शो के अपकमिंग एपिसोड में राजकुमार कुमार राव और कृति सेनन नजर आने वाले हैं। इसी की शूटिंग के सिलसिले में यह दोनों स्टार्स यहां पहुंचे हुए थे।
आपको बता दें कि कृति और राजकुमार राव की अपकमिंग फिल्म हम दो हमारे दो रिलीज होने वाली है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कपिल शर्मा शो में सुदेश लहरी, कृष्णा अभिषेक, भारती सिंह और कीकू शारदा ने राजकुमार राव और कृति सेनन का खूब मनोरंजन किया है। खबरों की मानें तो फिल्म बरेली की बर्फी के एक पॉपुलर सॉन्ग पर इन लोगों ने जमकर ठुमके भी लगाए हैं।
Read More: Aryan Khan को जमानत मिलने पर सुहाना खान ने अपनी पुरानी फोटो शेयर की
Connect With Us: Twitter Facebook