इंडिया न्यूज, मुंबई:

The kashmir Files 250 Crores Box Office Collection : जैसा की आप जानते है द कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files) को हाल ही में एक महीने पहले रिलीज़ किया गया था और अभी भी ये फ़िल्म सुर्खियां में बनी हुई है। हर दिन इस फिल्म की कोई न कोई खबर लगती ही रहती है। विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) के किरदार को इस फिल्म में बहुत प्यार मिला इसके साथ ही इस फ़िल्म ने बॉक्स ऑफ़िस पर कई ब्लॉकबस्टर फ़िल्मों को पछाड़कर इतिहास रच दिया।

इनके साथ ही हम अनुपम खेर, मिथुन चक्रवर्ती के किरदारों को भी भूल नहीं सकते इनके किरदारों की भी जनता ने बहुत सलाहना की बहुत तारीफे बटोरी। इन सबके चलते इस फ़िल्म ने 250 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। कोविड में 250 करोड़ से ज़्यादा की कमाई करने वाली ये पहली फ़िल्म है।

Also Read:- जाको राखे साइयां मार सके न कोए! सैनिक के धड़कते दिल से डाक्टरों ने निकाली गोली

  • द कश्मीर फाइल्स ने बॉक्स ऑफिस में तहलका मचा दिया है

  • रिलीज़ के सिर्फ़ 8 दिन में ही फिल्म ने 100 करोड़ का आंकड़ा पार किया। उसी 8वें दिन फ़िल्म ने दंगल का रिकॉर्ड तोड़ा और एसएस राजामौली की बाहुबली 2: द कन्क्लुज़न से लगभग बराबरी कर ली।

यदि हम इस फिल्म के उदेश्य की बात करे तो यह फ़िल्म 90 के दशक में कश्मीर से कश्मीरी पंडितों के निर्वासन पर बनी है। इस फिल्म से कई लोगो के इमोशंस जुड़ गए है। इस फिल्म को देखते ही लोगो की जैसे आंखे नम सी हो जाती है और आंसू रुकने का नाम ही नहीं लेते।रोते-बिलखते लोगों के कई वीडियोज़ सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। (The kashmir Files 250 Crores Box Office Collection)

इस फ़िल्म को सिर्फ़ 630 स्क्रीन्स पर रिलीज़ किया गया था। दर्शकों की होड़ देखते हुए फ़िल्म को रिलीज़ के दूसरे हफ़्ते में 4000 स्क्रीन्स पर दिखाया जाने लगा। फ़िल्म ने गंगूबाई काठियावाड़ी, राधे श्याम जैसी फ़िल्मों को कड़ी टक्कर दी।

  • बॉलीवुड के सितारों ने फिल्म की जमकर की तारीफ

बॉलीवडु के कई सेलेब्स जैसे कंगना रनौत, विद्युत जामवाल, अर्जुन रामपाल, परिणीति चोपड़ा, करण जौहर ने फ़िल्म की तारीफ़ की। वहीं नाना पाटेकर ने फ़िल्म को लेकर कहा कि फ़िल्म देखकर समाज के दो टुकड़े हो जाएंगे।

फ़िल्म मेकर राम गोपाल वर्मा ने द कश्मीर फाइल्स की सफ़लता की तुलना एसएस राजामौली की आरआरआर से की। राम गोपाल वर्मा ने कहा, ‘आरआआर मेरे हिसाब से गेमचेंजर नहीं है, मुझे नहीं लगता कि इससे कोई बदलाव आएगा।

ये सिर्फ़ एक फ़िल्म है जिसे काफ़ी पैसे खर्च करके बनाया गया है। आरआरआर जैसी फ़िल्म 4-5 साल में एक बार आती है। इस स्केल की फ़िल्म बनाने के लिए एक ऐसा निर्देशक चाहिए जिसका ट्रैक रिकॉर्ड शानदार हो- राजामौली जैसा कोई। ‘

The kashmir Files 250 Crores Box Office Collection

Read More: नेटफ्लिक्स की हॉरर सीरीज स्ट्रेंजर थिंग्स सीजन 4 का ट्रेलर हुआ रिलीज

Read More: शादी की तैयारियों के चलते रणबीर कपूर के घर के बाहर सिक्योरिटी हुई टाइट, वेंडिग फोटोज और वीडियो नहीं हो पाएगी लीक!

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube