इंडिया न्यूज, मुंबई:
The Kashmir Files Box Office Collection In Second Week: बॉलीवुड डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री की फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ (The Kashmir Files) ने बॉक्स आॅफिस पर तहलका मचा दिया था। फिल्म ने 200 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है। हालांकि, अब फिल्म की कमाई के आंकड़ों में गिरावट देखने को मिल रही है।
फिल्म ने रिलीज के रिलीज के 14वें दिन यानी गुरुवार को 7.20 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है। फिल्म ने अब तक 207.33 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है। बता दें कि 11 मार्च को रिलीज हुई फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ ने बॉक्स आॅफिस पर पहले दिन 3.55 करोड़ रुपये कमाए थे, तब किसी ने इस बात अंदाजा भी नहीं लगाया था फिल्म के आंकड़े इस तरह से हैरान कर देंगे।
फिल्म ने दो सप्ताह में 207.33 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। बताते चलें कि फिल्म ने पहले सप्ताह में 97.30 करोड़ रुपये का और दूसरे सप्ताह में 110.03 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है। फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ 5 दिन में 50 करोड़ रुपये, 6 दिन में 75 करोड़ रुपये, 8 दिन में 100 करोड़ रुपये, 10 दिन में 100 करोड़ रुपये, 11 दिन में 175 करोड़ रुपये और 13 दिन में 200 करोड़ रुपये के आंकड़े पर पहुंच गई।
ट्रेड एक्सपर्ट्स के मुताबिक पहले तीसरे वीकेंड तक खत्म होते-होते 250 करोड़ के क्लब में शामिल हो जाएगी। फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ में दिखाया गया है कि 90 के दशक में कश्मीरी पंडितों पर कैसे अत्याचार हुए, जिनके चलते उन्हें अपने ही घरों को छोड़कर भागना पड़ा। फिल्म में अनुपम खेर, मिथुन चक्रवर्ती, पल्लवी जोशी और दर्शन कुमार महत्वपूर्ण भूमिका में हैं।
Read More: RRR वर्ल्डवाइड 8 हजार स्क्रीन्स पर होगी रिलीज, फैंस ने बनाए स्टार्स के होर्डिंग्स!
Read More: Debina Bonnerjee Baby Shower Photos सोलह श्रृंगार करके देबीना ने फ्लॉन्ट किया बेबी बंप
Connect With Us : Twitter Facebook