इंडिया न्यूज़, Bollywood News:
बी टाउन माचोमैंन टाइगर श्रॉफ अपनी हीरोपंती 2 के रिलीज के बाद अब अपनी अगली फिल्म गणपत को लेकर बिजी चल रहे हैं। बता दें कि इस फिल्म में उनके साथ कृति सेनन भी होंगी। ये फिल्म क्रिसमस के मौके पर 23 दिसंबर को रिलीज हो रही है। लेकिन बता दें कि टाइगर की पिछली फिल्म हीरोपंती 2 बड़े पर्दे पर बुरी तरह से फ्लॉप हुई थी। इसलिए मेकर्स उनकी अगली फिल्म के साथ कोई रिस्क नहीं लेना चाहते और इसलिए फिल्म की रिलीज डेट पोस्टपोन करने की बात सामने आई है।

फिल्म के पोस्टपोन की यह है वजह

बता दें कि 23 दिसंबर को ही रणवीर सिंह की फिल्म सर्कस रिलीज हो रही है जिसे रोहित शेट्टी ने डायरेक्ट किया है। इससे एक हफ्ते पहले हॉलीवुड फिल्म भी 16 दिसंबर को रिलीज होगी। वहीं सूत्रों के मुताबिक टाइगर की फिल्म गणपत में वीएफएक्स का काम बाकी है और उम्मीद कम है कि फिल्म पर काम टाइम पर पूरा होगा पाएगा। लेकिन सोर्स ने रिलीज डेट बदलने के पीछे जो बड़ा कारण बताया था वो ये कि मेकर्स फिल्म को सैंडविच नहीं बनाना चाहते। यानी वो नहीं चाहते कि लोग तीन तीन फिल्मों के बीच कंफ्यूज हों। सर्कस और अवतार फिल्म से गणपत को बचाना चाहते हैं। हालांकि नई रिलीज डेट के बारे में अभी नहीं सोचा गया है।

टाइगर श्राफ अपकमिंग प्रोजेक्ट

टाइगर की आने वाली फिल्मों की बात करें तो वो गणपत के अलावा अक्षय कुमार के साथ फिल्म बड़े मियां-छोटे मियां में नजर आएंगे। पहली वो अक्षय के साथ स्क्रीन शेयर करने जा रहे हैं। इन फिल्मों के अलावा उनके पास वॉर 2, बागी 4 और रैंबो नाम की भी फिल्मे हैं।

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

ये भी पढ़े : ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं महिमा चौधरी, अनुपम खेर ने शेयर किया एक्ट्रेस का इमोशनल वीडियो

ये भी पढ़े : सोनम कपूर बर्थडे: पति आनंद के साथ ऐसे शुरु हुई थी सोनम कपूर की लव स्टोरी

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube