इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली।

इच्छा का किरदार निभाकर लोगों के दिलों में अपनी जगह बनाने वाली एक्ट्रेस टीना दत्ता (Tina Datta) की हर अदा के लोग दीवाने हैं।

हाल ही में एक्ट्रेस Tina Datta ने काउच पर बेहद छोटी ड्रेस पहनकर ऐसे पोज दे रही हैं जिसे देखकर फैंस का दिल तेजी से धड़कने लगा। इन तस्वीरों में एक्ट्रेस छोटी सी ड्रेस पहने हुई हैं और काउच पर पैर ऊपर करके बैठी हैं।
Also Read: Bhojpuri Holi Song 2022 सिंगर गोपाल रॉय ने होली गीत ‘कइसे के पिसी हरदिया’ से मचाया हुड़दंग 
Read More: Film Mission Majnu Release Date सिद्धार्थ मल्होत्रा-रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म इस दिन होगी रिलीज

लुक की बात करें तो टीना (Tina Datta) ने सटल मेकअप किया है और हेयर को ओपन किया है जिसमें एक्ट्रेस बला की खूबसूरत लग रही हैं।

इस तस्वीर में टीना दत्ता (Tina Datta) काफी सुंदर लग रही हैं। Tina Datta ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर दो तस्वीरें शेयर की हैं। दोनों ही तस्वीरों में टीना दत्ता अलग-अलग पोज दे रही हैं। एक तस्वीर में एक्ट्रेस कैमरे की तरफ देखती नजर आ रही हैं तो वहीं दूसरी तस्वीर में एक्ट्रेस कैमरे की तरफ नहीं देख रहीं।

Also read:Holi Mein Dewar Rangi Bhujpuri Song – Kallu-Soumya Pandey का नया भोजपुरी होली गाना ‘होली में देवर रंगी’ हुआ रिलीज़

Related Article: Bhojpuri Holi Song Gunje Sararara Charo Or अंतरा सिंह प्रियंका और शिल्पी राघवानी का होली सॉन्ग हुआ वायरल

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube