होम / Tv : 'गुम हैं किसी के प्यार में' जल्द हो सकता है ऑफ एयर!

Tv : 'गुम हैं किसी के प्यार में' जल्द हो सकता है ऑफ एयर!

Divyanshi Bhadauria • LAST UPDATED : September 18, 2022, 3:32 pm IST

(इंडिया न्यूज़, Tv serial ‘Ghum Hain Kisi Ke Pyaar Mein’ may soon go off air): गुम है किसी के प्यार में’ के दर्शकों के लिए बुरी खबर सामने आई है। दर्शकों द्वारा खूब प्यार मिल रहे इस शो को जल्द ऑफ एयर किया जा सकता है। ऐसा कहा जा रहा है कि नवंबर के महीने में इस सीरियल को आखिरी एपिसोड प्रसारित किया जा सकता है।

इस शो को बहुत ही रोचक और खुशियों भरे अंत के साथ ऑफ एयर किया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक विराट और सई के एक हो जाने के बाद मेकर्स को सीरियल में कुछ खास दिखाने को नहीं बच पाएगा। इसलिए यह फैसला किया गया है कि सीरियल को एक दिलचस्प मोड़ पर खत्म कर दिया जाए। रिपोर्ट के मुताबिक विराट और सई एक हो जाएंगे।

सीरियल में ये दिखाए जाने की संभावना है कि पाखी को ये पता चलेगा कि वो एक गंभीर और बड़ी बीमारी से ग्रस्त है। वो सई और विराट को साथ लाकर इस दुनिया से अलविदा हो जाएगी। साथ ही, सई उससे वादा करेगी कि जिस तरह विनायक से वो प्यार करती है वैसे ही सई भी विनायक का ख्याल रखेगी।

विराट और सई की लव स्टोरी इसके बाद एक बार फिर शुरू होगी। कहा ये भी जा रहा है कि इस सीरियल का सीक्वल भी आ सकता है। सई और विराट अपने दोनों बच्चों सवि और विनाय़क के साथ नए जीवन की शुरुआत करेंगे। इसके बाद पैरेंट्स और बच्चों के रिश्ते को भी कहानी के केंद्र में रखा जाएगा।

वहीं, ‘गुम है किसी के प्यार में’ के नए प्रोमो के अनुसार पाखी और सई का आखिरकार आमना-सामना होगा। सई, पाखी को बताएगी कि वो अब पुरानी सई नहीं रही है। पाखी, सई को वापस घर चलने के लिए कहेगी। सई को वहीं अब तक यह नहीं पता है कि विराट और पाखी ने विनायक को गोद लिया है। अब आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि सई क्या फैसला लेती है और चव्हान परिवार सई का सच जानकर कैसी प्रतिक्रिया देता है।

 

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Aaj Ka Panchang:​​ आज सोमवार का दिन आपके लिए लेकर आया है गुड न्यूज, जानें शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय- Indianews
Aaj Ka Rashifal: आज आपकी किस्मत में लगेगा चार चांद, होगी प्यार और पैसों की बारिश! जानें अपना राशिफल – Indianews
Russia Ukraine War: यूक्रेन ने पूर्व क्षेत्र के 3 गांवों से सेना हटाई, ज़ेलेंस्की ने की हथियारों की मांग -India News
Indian Air Force: इंडियन एअर फोर्स बनी संकटमोचक, गंभीर रूप से बीमार मरीजों को लेह से चंडीगढ़ पहुंचाया- Indianews
Pakistan Deputy PM: पाकिस्तान को मिला नया उप प्रधानमंत्री, विदेश मंत्री इशाक डार को किया गया नियुक्त -India News
Pune Traffic Police: पीएम मोदी पुणे में भरेंगे हुंकार, रैली के लिए यातायात पुलिस ने जारी किया रुट डायवर्जन -India News
Lok Sabha Election 2024: ‘तानाशाही की तरफ जा रहा देश’, सुनीता केजरीवाल ने बीजेपी पर साधा निशाना -India News
ADVERTISEMENT