इंडिया न्यूज़, Bollywood News:
फेमस मॉडल और एक्ट्रेस उर्फी जावेद हर रोज सोशल मीडिया पर अपनी फोटोज और वीडियो के चलते चर्चा में रहती हैं। अब एक बार फिर से  उर्फी जावेद का नया लुक सामने आया है। दरअसल उर्फी ने शुक्रवार को एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्हें ब्रालेट के साथ रिवीलिंग शॉर्ट स्कर्ट में देखा जा सकता है।

उर्फी की स्कर्ट महज 1 घंटे में तैयार हुई

Urfi Javed Bold photo

उर्फी ने वीडियो शेयर कर कैप्शन में लिखा, ‘बात तो सच कही जैस्मिन ने मेरे बारे में! हमने इसे भी बना दिया और स्कर्ट वाकई एक घंटे में बन गया। जी हां हमने इसे बना लिया।’ बता दें कि रस्सी से बनी ब्रालेट के साथ स्लिट मिनी स्कर्ट पहने बेहद बोल्ड नजर आ रही हैं। इसके साथ ही उर्फी ने मैचिंग हील पहन रखी है और खुले कर्ली बालों में एक से बढ़कर एक पोज देती नजर आ रही हैं। इस दौरान मिनिमल न्यूड मेकअप में एक्ट्रेस का चेहरा और ज्यादा ग्लो कर रहा है।

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !