Urfi Javed wore Front open red dress
इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली। बिग बॉस ओटीटी फेम टीवी सीरियल अदाकारा उर्फी जावेदहमेशा ही अपने अलहदा लिबासों से हर किसी के बीच छाई रहती हैं। उर्फी जावेद के यूनिक कट-आउट वाली ड्रेसेस की चर्चा करीब-करीब रोज ही होती है। हाल ही में अदाकारा उर्फी जावेद ने बेहद अजीब ड्रेस पहनकर घर के बाहर कदम रखा।
Urfi Javed wore Front open red dress Hot Pic.जहां वो अपनी दोस्त राखी सावंत से भी मिलीं। उर्फी जावेद और राखी सावंत की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं। यहां देखें उर्फी जावेद और राखी सावंत के गेट-टूगेदर की तस्वीरें।
टीवी सीरियल अदाकारा उर्फी जावेद हाल ही में सुर्ख लाल रंग की फ्रंट ओपन ड्रेस में निकलीं। जहां वो अपने यूनिक ड्रेस सेंस से हर किसी का ध्यान खींचती दिखीं।
अदाकारा उर्फी जावेद की इस बेहद अजीब सी ड्रेस पर लोगों की निगाहें ही टिकी रह गई। उर्फी जावेद इन दिनों अपने बोल्ड फैशन च्वाइसेस से हर किसी को हैरान कर दे रही है। अदाकारा उर्फी जावेद ने पैपराजी पर इस दौरान अपना प्यार कुछ इस अंदाज में लुटाया। अदाकारा इस दौरान हाथों से दिल बनाकर प्यार फ्लॉन्ट करती दिखी।
Rakhi Sawant से मिलने पहुंची थीं उर्फी जावेद
अदाकारा उर्फी जावेद इस दौरान अपनी दोस्त राखी सावंत के साथ मिलने पहुंची थी। जहां दोनों ने जमकर मस्ती की। अदाकारा उर्फी जावेद के इस लुक को देख लगता है कि राखी सावंत भी इंप्रेस हो गईं।
वो एक्ट्रेस की तारीफ कुछ इस तरह से करती दिखीं। इस दौरान अदाकारा राखी सावंत ने अपनी दोस्त उर्फी जावेद के साथ मिलकर बीच सड़क पर जबरदस्त पोज दिए।
Also Read: Manoj Tiwari Latest Bhojpuri Song Dildar Released रोमांटिक सॉन्ग को रिलीज होते ही मिले लाखों व्यूज!
Also Read: Short period film: 26 मार्च को OTT प्लेटफार्म हंगामा और वीआई मूवीज पर रिलीज होगी The Protocol
Also Read : कपिल शर्मा ने की PM मोदी की तारीफ तो लोग बोले-क्या हुआ बदले-बदले नजर आ रहे हैं हुज़ूर ?
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube