इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली :
Vicky Katrina Vs Rajiv Nema Picture Battle बॉलीवुड में संग्राम मचा हुआ है। आधा मीडिया विकी केटरीना को कवर करने में जुटा है तो आधा भिया-भाभी की तरफ निगाहे लगाए बैठा है। रोजाना एक ही समस्या आ रही है किसको फ्रंटपेज पे जगह दें और किसे अंदर की तरफ।
”इस लाइन को पड़ने के बाद आप सोच रहे होंगे कि आखिर आज हम ऐसी बातें क्यों कर रहे हैं तो इसका साधी जवाब है खबर इंदौर से है, बातों में इंदौरी टच तो दिखेगा ही। जी हां। हम आपके लिए जो खबर लाएं हैं उसे पढ़कर आप कंफ्यूज हो जाएंगे यह तय नहीं कर पाएंगे कि जोर जोर से हंसना है या फिर आंखे बड़ी कर हैरानी से खबर पढ़नी हैं।
दोनों के बीच चल रही है पिक्चर बैटल
इन दिनों भारत के पीएम नरेंद्र मोदी के भांजे राजीव नेमा, विक्की कौशल और कैटरीना कैफ से कॉम्पटीशन करते नज़र आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर दोनों के बीच पिक्चर बैटल चल रही है। (Vicky Katrina Vs Rajiv Nema Pictures) राजीव और कौशल और कैटरीना द्वारा पोस्ट की गई तस्वीरों को देखकर आप हमारी बातों पर यकीन करने को मजबूर हो जाएंगे ।
दोनों कपल गोल्स देते दिखाई दे रही हैं दोनों जोड़ियां
विक्की कौशल और कैटरीना कैफ हल ही में छुट्टियां मना कर आए है। जिनमे से उनकी एक फोटो सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रही है शेयर की गई फोटो में दोनों कपल गोल्स देते हुए दिखाई दे रहे हैं। वहीं हाल ही में राजीव नेमा ने फोटो से मिलती हुई एक फोटो इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर की है जिसमे उन्होने कैप्शन दिया है Big Bollywood rivalry developing in Phuket… VicKat vs. RajKar ….whose vacation pics rule the social media better?’ इस प्रकार दोनों के बीच पिक्चर बैटल जारी है।
Read More: Ranbir And Alia Wedding Live Update पंजाबी रीति रिवाज से आज शादी के बंधन में बंध जाएंगे आलिया-रणबीर
Read More: Beast Box Office Collection Day 1 फिल्म ने तमिल में बनाया नया रिकॉर्ड, पहले दिन की इतनी कमाई!