इंडिया न्यूज, मुंबई:
Vicky Kaushal-Katrina Kaif Wedding: बॉलीवुड में इन दिनों वेडिंग सीजन चल रहा है। लेकिन इस समय सबसे ज्यादा इंतजार विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और कटरीना कैफ (Katrina Kaif) की शादी का है। इस शादी की चर्चा जोरो पर है।

आपको बता दें कि बॉलीवुड की मोस्ट अवेटेड शादी यानी कटरीना कैफ और विक्की कौशल की रॉयल वेडिंग का सभी को बेसब्री से इंतजार है। अब कपल की शादी की डेट (Wedding Date) का भी खुलासा हो गया है। विक्की-कटरीना के फैंस को ये जानकर खुशी होगी कि उनकी शादी अगले महीने दिसंबर के दूसरे हफ्ते में हो रही है।

Vicky Kaushal-Katrina Kaif Wedding में विक्की और कटरीना कैफ के करीबी लोग ही शिरकत करेंगे

दरअसल एक रिपोर्ट में दोनों की शादी की डेट का खुलासा किया है। जो कि 9 दिसंबर है। जी हां, इन दिनों मोस्ट ट्रेंडिंग बनी ये जोड़ी दिसंबर की 9 तारीख को राजस्थान के सिक्स सेंसेस फोर्ट बरवाड़ा में शादी करेगी। ये आलीशान रिसॉर्ट राजस्थान के सवाई माधोपुर में स्थित है। दोनों हिंदू वेडिंग करेंगे।

इस बिग फैट इंडियन वेडिंग में विक्की और कटरीना कैफ के करीबी लोग ही शिरकत करेंगे। 9 दिसंबर को शादी होगी। वहीं राजस्थान में 7 तारीख को संगीत और 8 दिसंबर को मेहंदी का फंक्शन होगा। सोशल मीडिया पर कपल के 9 दिसंबर को शादी करने की खबरें छाई हुई हैं। लेकिन अभी तक विक्की-कटरीना की तरफ से शादी की डेट अनाउंस नहीं की गई है।

Also Read : Vicky Kaushal-Katrina Kaif Wedding जल्द हो सकती है ऑफिशियल अनाउंसमेंट, तैयारियां हुईं शुरू

Also Read: Vicky Kaushal and Katrina Kaif वेडिंग के बाद बनेंगे विराट-अनुष्का के पड़ोसी!

Also Read: Katrina Kaif And Vicky Kaushal, 2021 दिसंबर में बंधेंगे शादी के बंधन में!

Also Read: राजस्थान के 700 साल पुराने किले में होगी Katrina Kaif And Vicky Kaushal की रॉयल वेडिंग!

Connect With Us: Twitter Facebook