इंडिया न्यूज, मुंबई:
Vidyut Jamwal Latest video: बॉलीवुड एक्शन हीरो विद्युत जामवाल (Vidyut Jamwal) ने इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाई है। वहीं बता दें कि सोशल मीडिया पर विद्युत काफी एक्टिव रहते हैं। एक्टर अक्सर फैंस के साथ अपनी लाइफ शेयर करते हैं। हाल ही में एक्टर ने एक ऐसा वीडियो शेयर किया है जिसे देख फैंस दंग रह गए हैं।

दरअसल एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो जमा देने वाली सर्दी के बीच आइस बाथ लेते नजर आ (Bath In Frozen Lake) रहे हैं। एक्टर का ये वीडियो देखते ही देखते वायरल होता जा रहा है, फैंस भी इस वीडियो पर जमकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक्टर अपने सारे कपड़े उतारकर बर्फ से बनी झील में उतर जाते हैं।

Vidyut Jamwal

वीडियो में एक्टर कहते हैं कि दिन पहले बर्फ बारी हुई थी, लेकिन वो आज वहां गए हैं। बदा दें एक्टर इन दिनों कश्मीर में हैं। इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर करते हुए विद्युत जामवाल ने लिखा, ‘अगर कोई (आपके अपने दिमाग सहित) आपको बताता है कि यह मुश्किल है! ! विचार NoExperience से आता है..इसको सरल ..करो !! अपनी खुद की बाधाओं को तोड़ो, विद्युत जामवाल का कहना है कि इसे अपनी बकेट लिस्ट का हिस्सा बनाओ।

किसी भी बीमारी/चोट से उबरना! आपको बता दें कि एक्टर ने अपने साउथ इंडियन फिल्म अपने एक्टिंग करियर की शुरूआत की थी। हिंदी सिनेमा में उन्होंने ‘फोर्स’ फिल्म में जॉन अब्राहम के सामने विलेन बनकर अपनी एक्टिंग का दम दिखाया था। इसके अलावा कमांडो, बुलेट राजा, जंगली, खुदा हाफिज, बादशाहो सहित कई फिल्मों में नजर आ चुके हैं। आखिरी बार उन्हें फिल्म ‘सनक’ में देखा गया था।

Vidyut Jamwal Full Video

Read More: Arjun Kapoor Sister Anshula Kapoor Weight Loss Transformation अंशुला कपूर ने किया ट्रांसफॉर्मेशन, फैंस बोले- कब कर रही हैं डेब्यू

Read More: Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Fame Raj Anadkat New Music Video सिंगल ट्रैक म्यूजिक वीडियो में नजर आएगा शो का टप्पू

Read More: Amitabh Bachchan Grandson Agastya Nanda इस फिल्म में सुहाना खान के साथ आएंगे नजर

Read More: Hrithik Roshan Posted Girlfriend Saba Azad Photo फोटो में सबा आजाद और नसीरुद्दीन शाह के बेटे इमाद शाह दिख रहे हैं

Connect With Us : Twitter Facebook