होम / What Not To Store In The Kitchen रसोई में इन चिजों को स्टोर करना हो सकता है घातक

What Not To Store In The Kitchen रसोई में इन चिजों को स्टोर करना हो सकता है घातक

India News Editor • LAST UPDATED : November 6, 2021, 1:10 pm IST

इंडिया न्यूज, अंबाला:

What Not To Store In The Kitchen : रसोई हर घर का सबसे जरूरी हिस्सा होती है। क्योंकि घर के हरेक व्यक्ति के स्वस्थ होने या न होने का संबध रसोईघर से ही होता है।

कईं दफा हम जाने अनजाने रसोई में एैसी चीजों को रख लेते हैं जो हमारे लिए नुकसानदेय साबित होती हैं। आज हम आपको बताएंगे कि रसोईघर में किन चिजों को रखना हमारे लिए घातक साबित हो सकता है।

गैस सिलेंडर (What Not To Store In The Kitchen)

ज्यादातर लोग घरों में किचन के किसी कोने या फिर अन्य जगह अतिरक्त गैस सिलेंडर स्टोर करते हैं। लेकिन, अगर सुरक्षा की नजर से देखा जाए तो कभी भी कुकिंग सिलेंडर के अलावा अन्य सिलेंडर को किचन में स्टोर नहीं करना चाहिए।

किसी कारण अगर किचन में आग लगती है तो नुकसान एक गुणा नहीं बल्कि दस गुणा हो सकता है। ऐसे में छोटा या फिर बड़ा गैस सिलेंडर हो, किसी भी रूप में इन्हें किचन में इन्हें स्टोर करने से बचना चाहिए। खासकर अगर गैस सिलेंडर भरा हुआ है तो भूलकर भी किचन में स्टोर नहीं करना चाहिए।

(What Not To Store In The Kitchen) 

अच्छा, अगर आपसे यह सवाल किया जाए कि घर में कौन सी चीज किस जगह रखना चाहिए तो फिर आपका जवाब क्या हो सकता है? शायद, इसका जवाब आप आसानी से बता दें। लेकिन, अगर आपसे यह सवाल किया जाए कि किचन में किन चीजों को स्टोर करने से बचना चाहिए, तो फिर आपका जवाब क्या हो सकता है?

शायद, इस सवाल का कोई सटीक जवाब आपके पास नहीं हो। ज्यादातर लोग किसी भी सामान को किचन में स्टोर करने लगते हैं लेकिन, कुछ ऐसी चीजें हैं जिन्हें किचन में स्टोर करने से अनावश्यक नुकसान पहुंचने का भी डर रहता है। इस लेख में हम आपको बताने जा रहे हैं कि किन चीजों को किचन में स्टोर करने से बचना चाहिए, तो आइए जानते हैं।

कुकिंग सिलेंडर के अलावा अन्य सिलेंडर (What Not To Store In The Kitchen)

ज्यादातर लोग घरों में किचन के किसी कोने या फिर अन्य जगह अतिरक्त गैस सिलेंडर स्टोर करते हैं। लेकिन, अगर सुरक्षा की नजर से देखा जाए तो कभी भी कुकिंग सिलेंडर के अलावा अन्य सिलेंडर को किचन में स्टोर नहीं करना चाहिए।

किसी कारण अगर किचन में आग लगती है तो नुकसान एक गुणा नहीं बल्कि दस गुणा हो सकता है। ऐसे में छोटा या फिर बड़ा गैस सिलेंडर हो, किसी भी रूप में इन्हें किचन में इन्हें स्टोर करने से बचना चाहिए। खासकर अगर गैस सिलेंडर भरा हुआ है तो भूलकर भी किचन में स्टोर नहीं करना चाहिए।

केमिकल प्रोडक्ट्स (What Not To Store In The Kitchen)

केमिकल प्रोडक्ट्स से मतलब है साफ-सफाई में इस्तेमाल होने वाले प्रोडक्ट्स। कई लोगों की आदत होती है कि साफ-सफाई की चीजों को सिंक के नीचे आदि जगहों पर स्टोर करते हैं।

शायद, आपको मालूम हो अगर नहीं मालूम है, तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कुछ केमिकल प्रोडक्ट्स अपने आप गर्मी और धुआं के चलते रिएक्शन करने लगते हैं, जो भोजन के साथ-साथ आपको भी नुकसान पहुंचा सकते हैं। ऐसे में किसी भी केमिकल प्रोडक्ट्स को किचन में स्टोर न करके किसी अन्य जगह स्टोर करें।

आलू और प्याज (What Not To Store In The Kitchen)

ऐसे कोई लोग होते हैं जो आलू और प्याज को एक साथ मिक्स करके किचन में ही स्टोर करते हैं। लेकिन, आपको बता दें कि किचन में हवा ना आने की वजह से ये दोनों ही चीजें जल्दी खराब हो सकते हैं।

इसके अलावा कभी भी आलू और प्याज को एक साथ मिक्स करके स्टोर नहीं करना चाहिए क्योंकि, ये दोनों बहुत जल्दी ही अंकुरित होने लगते हैं। ऐसे में आलू और प्याज को किचन में स्टोर ना करके आप किसी अन्य जगह स्टोर कर सकती हैं, जहां ठंडा भी हो और हवा भी लग सके।

इन चीजों को भी ना करें स्टोर (What Not To Store In The Kitchen)

कई बार किचन में इतनी जगह होती है कि ना इस्तेमाल होने वाली चीजें आसानी से स्टोर हो जाती हैं।

जैसे-पेट्स फूड आइटम, आयली रैग्स या फिर फर्नीचर पॉलिश पेंट आदि चीजों को भी स्टोर करने से बचाना चाहिए। इसके अलावा किसी दवा को भी किचन में स्टोर करने से बचाना चाहिए। खासकर, लिक्विड दवा को किचन में स्टोर करने से बचना चाहिए।

(What Not To Store In The Kitchen)

Read Also : Different Look Dupatta Style अगर डिफ्रेंट लुक चाहिए तो एैसे करें दुपट्टा स्टाइल

Connect With Us : : Twitter Facebook

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Engineer Rashid: जेल में बंद पूर्व विधायक इंजीनियर राशिद लड़ेंगे लोकसभा चुनाव, बारामूला सीट से दाखिल किया नामांकन -India News
CA Exams: सुप्रीम कोर्ट ने की CA परीक्षा स्थगित करने की मांग खारिज, जानें अब कब होगी परीक्षा -India News
UBSE Board Result 2024: उत्तराखंड बोर्ड 10वीं और 12वीं के नतीजे आज होंगे जारी, ऐसे करें चेक -India News
AAP-Congress Alliance: “दिल्ली की 7 सीटों पर कांग्रेस का कोई पोस्टर नहीं”, अरविंदर लवली ने AAP की तरफ किया इशारा -India News
Tips To Make Ice Cream: घर पर बनाएं आइसक्रीम, जमाने के लिए अपनाएं ये टिप्स, बाजार जैसा मिलेगा स्वाद- Indianews
HP Board 12th Result: हिमाचल बोर्ड ने जारी किए 12वीं के नतीजे, फिर लड़कियों ने मारी बाजी -India News
OnePlus के ये दो तगड़े फोन जल्द होंगे आपके बाजार में लॉन्च, प्रोसेसर से लेकर कैमरा तक की जानें डिटेल्स-Indianews
ADVERTISEMENT