इंडिया न्यूज़, मुंबई:
Yuvraj Singh: क्रिकेटर युवराज सिंह और उनकी पत्नी बॉलीवुड अभिनेत्री हेजल कीच इसी साल जनवरी में पेरेंट्स बने थे। एक्ट्रेस ने बेटे को जन्म दिया था। वहीं 4 महीने बाद इस कपल ने अब इस कपल ने बेटे संग सोशल मीडिया पर फोटो शेयर की है। युवराज सिंह ने अपनी वाइफ हेजल कीच के साथ बेटे का एक वीडियो शेयर किया है। युवराज सिंह ने अपने बेटे का ये खूबसूरत पोस्ट शेयर कर फैंस को इमोशनल कर दिया है। इस दौरान युवराज सिंह अपने बेटे को गोद में उठाए हुए नजर आ रहे हैं।
युवराज सिंह ने वाइफ हेजल की 9 महीने की प्रेग्नेसी जर्नी शेयर की
इस वीडियो में युवराज सिंह की वाइफ हेजल कीच ने मां के रूप में अपने 9 महीने की जर्नी को फैंस के साथ शेयर किया है। कैप्शन में लिखा- इस मदर्स डे पर एक पिता के रूप में अपनी यात्रा साझा करने के लिए अभिभूत हूं। मेरा मानना है कि माता-पिता के रूप में हम जो सबसे अच्छी चीज कर सकते हैं, वह है पालन-पोषण में एक समान भागीदार बनना।
डायपरिंग हो या फीडिंग, मैं हमेशा सीख रहा था लेकिन @hazelkeechofficial इस मामले में हमेशा बिल्कुल सही थीं। हालांकि इस वीडियो में युवराज सिंह के बेटे का चेहरा साफ नजर नहीं आ रहा। सोशल मीडिया पर फैंस इस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं।
2016 में शादी के बंधन में बंधे थे युवराज-हेजल
युवराज सिंह और बॉलीवुड अभिनेत्री हेजल कीच कई सालों तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद 30 नवंबर 2016 को शादी के बंधन में बंधे थे। शादी के 5 साल बाद दोनों जनवरी 2022 में एक प्यारे से बच्चे के माता-पिता बने।
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
यह भी पढ़ें : Cirkus Poster Out रणवीर सिंह स्टारर फिल्म इस दिन होगी रिलीज
यह भी पढ़ें : Panchayat Season 2 Trailer इस बार जितेंद्र कुमार और रघुबीर यादव की कॉमेडी का दिखेगा ओवर डोज
यह भी पढ़ें : Sonakshi Sinha ने कर ली सगाई, फोटो शेयर कर छिपाया मंगेतर का चेहरा
यह भी पढ़ें : Arjun Kapoor ने बताया 15 महीने में कैसे घटाया वजन, ऐसे फैट से फिट हुए एक्टर !
यह भी पढ़ें : Katrina And Vicky न्यूयॉर्क की सड़कों पर स्ट्रीट वॉक करते दिखे, फेवरेट कैफे से शेयर कीं फोटोज