Lok Sabha Elections 2024: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने शनिवार को कहा कि 2024 का लोकसभा चुनाव तीन या चार चरणों में होना चाहिए था। सात चरणों में चुनाव का मतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर जगह दौरा करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि सात चरणों में चुनाव कराने का मतलब है कि लगभग सभी विकास कार्य रुक जायेंगे।
उन्होंने कहा कि सोचिए देश कैसे प्रगति करेगा? चुनाव आचार संहिता के कारण बजट खर्च नहीं हो सकेगा। मेरे हिसाब से ये अच्छा नहीं है। वे इसे तीन या चार चरणों में पूरा कर सकते थे।
वहीं, कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा कि ये चुनाव चुनावी बांड, विपक्षी दलों और राजनेताओं को जेल भेजने, मुख्य राष्ट्रीय विपक्षी दल के फंड को रोकने जैसे ‘घोटालों के बादल’ के तहत हो रहे हैं, जो ‘अभूतपूर्व’ है। ये चुनाव तय करेगा कि हमारा लोकतंत्र सुरक्षित रहेगा या नहीं, बाबा साहब अंबेडकर का संविधान सुरक्षित रहेगा या नहीं। लोग इस चुनाव का इंतजार कर रहे हैं। लोग ऐसी पार्टी चुनना चाहते हैं जो युवाओं के बारे में सोचे।
बता दें कि चुनाव आयोग ने आखिरकार 2024 के महायुद्ध का बिगुल बजा दिया है। इसके साथ ही देशभर में करीब ढाई महीने तक चलने वाले इस चुनावी महापर्व की शुरुआत हो चुकी है। लोकसभा की सभी 543 सीटों के लिए सात चरणों में चुनाव होंगे। वहीं, मणिपुर की एक सीट के लिए दो चरणों में मतदान होगा।
यह भी पढ़ेंः-
India News (इंडिया न्यूज),MP Coaching Fight: डबरा और भितरवार क्षेत्र में कोचिंग सेंटरों के बाहर…
India News (इंडिया न्यूज), Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में एक मंदिर जिले में रहने वाले लोगों…
India News (इंडिया न्यूज), AAP Candidates in Delhi Election 2025: आम आदमी पार्टी (आप) के महरौली…
5 Diseases Become Destructive For Human Body: दुनिया में ऐसी कई बीमारियां हैं जिनका इलाज…
India News (इंडिया न्यूज़),Rajasthan Protest: राजस्थान की राजधानी जयपुर में शनिवार दोपहर 12 बजे युवा…
Jaipur News: कुछ दिन पहले बिना किसी का नाम लिए भाजपा के शीर्ष नेतृत्व पर…