India News (इंडिया न्यूज़), Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारी तेज हो गई है। सीट शेयरिंग को लेकर भी हलचल तेज हो गई है। इसी बीच बिहार में एनडीए (NDA) की तालमेंल बिगड़ती नजर आ रही है। दरअसल, राष्ट्रिय लोक जनशक्ति पार्टी के नेता पशुपति पारस ने एनडीए के सामने एक बड़ी शर्त रख दी है। उन्होंने हाजीपुर सीट पर दावा किया है। उन्होंने कहा कि हाजीपुर सीट से वे खुद चुनाव लड़ेगें। वहीं दूसरी तरफ चिराग पासवान भी हाजीपुर सीट पर दावा करते नजर आ रहे हैं।
Also Read: पेटीएम पेमेंट्स बैंक की डेडलाइन आज, बंद हो जाएंगी ये सेवाएं
पशुपति पारस एनडीए गठबंधन पर बात करते हुए कहा कि जबतक बीजेपी की ओर से विधिवत उम्मीदवार की घोषणा नहीं होती और सम्मानजनक सीट नहीं मिलती है, इंतजार करेंगे। उसके बाद हम फ़ैसला लेंगे। उन्होंने आगे कहा कि हमारी पार्टी के साथ न्याय नहीं होता, बीजेपी विचार कीजिए। हमारी पार्टी दलित पार्टी है। किसी ओर पार्टी से बातचीत नहीं हुई है। हम हाजीपुर से चुनाव लडेंगे और अभी तीन सांसद हैं चुनाव लडेंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि NDA सीट बंटवारे को लेकर जो खबर आ रही है उससे हमारी पार्टी के कार्यकर्ता नाराज है। हमारी पार्टी को तरजीह नहीं दे रहे हैं।
Also Read: तमिलनाडु में डीएमके-कांग्रेस पर भड़के पीएम मोदी, कही ये बड़ी बात
बता दें कि चिराग पासवान बीते बुधवार (13 मार्च) को भाजपा अध्यक्ष जे.पी नड्डा से मुलाकात की थी। जिसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए कहा था कि “एनडीए के सदस्य के रूप में आज भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जी के साथ बैठक में हमने आगामी लोकसभा चुनावों के लिए बिहार में सीट बंटवारे को अंतिम रूप दे दिया है। उचित समय आने पर इसकी सूचना दी जाएगी।” हालांकि उन्होंने गठबंधन में कितने सीट किसे मिले हैं इस बात का खुलासा नहीं किया था।
Also Read: चुनाव में ड्यूटी कटवाने पर लगे कर्मचारी, बना रहे अजब-गजब बहाने
सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक चिराग पासवान के नेतृत्व वाली लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) को बिहार में पांच लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ने का मौका मिलेगा। पांच सीटें हाजीपुर, वैशाली, जमुई, समस्तीपुर और खगड़िया हैं। वहीं राम विलास पासवान के भाई और चिराग पासवान के चाचा पशुपति पारस को राज्यपाल पद मिलने की बात कही जा रही है। हालांकि अब पारस के जिद्द की वजह से एनडीए की समस्या बढ़ सकती है। मिल रही जानकारी के मुताबिक आज दिल्ली स्थिति पशुपति पारस के घर पर पार्टी की बैठक हुई है। जिसमें पार्टी के कार्यक्रताओं का कहना है कि भारतीय जनता पार्टी ने उनके साथ अन्याय किया है।
Also Read: पीएम मोदी को रोड शो की नहीं मिली इजाजत, पुलिस ने बताया कारण
India News (इंडिया न्यूज), CG Wrather Update: छत्तीसगढ़ में सर्दियों का असर लगातार महसूस किया जा…
India News (इंडिया न्यूज़),UP News: प्रधानमंत्री आवास योजना-2 शहरी के तहत प्रदेश सरकार बुजुर्गों, विधवाओं…
India News (इंडिया न्यूज), Shamli Police Encounter: शामली के झिंझाना में STF और बदमाशों के…
India News (इंडिया न्यूज), Delhi Weather Update: दिल्ली में पिछले तीन दिनों से तेज धूप निकलने…
India News (इंडिया न्यूज),Fire Accident: कटिहार रेलवे स्टेशन के पास स्थित मेसेर्स बेलेसिंग नामक कॉस्मेटिक…
India News (इंडिया न्यूज),Naresh Balyan Mcoca Case: आम आदमी पार्टी के विधायक नरेश बाल्यान ने मकोका…