Hindi News /
Madhya Pradesh /
2 People Died In A Road Accident In Shahdol Police Is Searching For The Truck That Caused The Accident
शहडोल में रोड हादसे में 2 लोगों की मौत, दुर्घटना करने वाले ट्रक की तलाश में जुटी पुलिस
India News (इंडिया न्यूज),Road Accident: शहडोल में रोड दुर्घटना में 2 लोगों की मौत हो गई है। पहली घटना में ट्रैक्टर से गिरे एक 30 साल युवक की मौत हो गई तो दूसरी घटना में तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को रौंद दिया, जिसमें बाइक सवार युवक की मौके पर ही दर्दनाक मृत्यु हो […]
India News (इंडिया न्यूज),Road Accident: शहडोल में रोड दुर्घटना में 2 लोगों की मौत हो गई है। पहली घटना में ट्रैक्टर से गिरे एक 30 साल युवक की मौत हो गई तो दूसरी घटना में तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को रौंद दिया, जिसमें बाइक सवार युवक की मौके पर ही दर्दनाक मृत्यु हो गई। यह घटना 2 अलग-अलग थाना क्षेत्र में घटी है। पहली घटना ब्यौहारी तो दुसरी जयसिंहनगर थाना क्षेत्र में हुई है। दोनों ही मामलों पर पुलिस ने विवेचना शुरू कर दी है।
पुलिस ने मामले पर विवेचना शुरू कर दी
आपको बता दें कि ब्यौहारी थाना क्षेत्र के देवरीडोल गांव में ट्रैक्टर से नीचे गिरे युवक राजेश विश्वकर्मा की मृत्यु हो गई है। पुलिस ने कहा कि राजेश विश्वकर्मा (30) ट्रैक्टर में सवार होकर अपने घर जा रहा था तभी रास्ते में यह हादसा हो गया। घटना के तुरंत बाद ट्रैक्टर चालक और स्थानीय लोगों ने राजेश को घायल अवस्था में ब्यौहारी सिविल हॉस्पिटल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने उसको मृत्यु घोषित कर दिया। अस्पताल से पुलिस को इस घटना की जानकारी मिली, जिसके बाद पुलिस ने मामले पर विवेचना शुरू कर दी है।
दर्दनाक मौत हो गई
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जयसिंहनगर थाना क्षेत्र के सेमरा पेट्रोल पंप के पास भीषण रोड हादसे में बाइक सवार युवक की मृत्यु गई है। बताया गया कि रिंकू सिंह गोंड कन्नड़ी का रहने वाला था, युवक मोटरसाइकिल में सवार होकर बाजार की ओर जा रहा था, तभी पिछली रात तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार युवक को कुचल दिया, जिसमें युवक की मौके पर ही दर्दनाक मृत्यु हो गई। घटना की जानकारी पेट्रोल पंप में तैनात कर्मचारियों ने पुलिस की डायल 100 को दी, जानकारी लगने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन ट्रक चालक ट्रक को लेकर मौके से फरार हो गया था। पुलिस ने ट्रक की खोज शुरू की है।