Hindi News / Madhya Pradesh / 3 Children Died After Drowning In A Water Pit In Madhya Pradesh Family In Shock

MP News: मध्य प्रदेश में पानी के गड्ढे में डूबने से 3 बच्चों की हुई मौत, सदमें में परिवार

India News MP (इंडिया न्यूज)  MP News: शिवपुरी जिले के कोलारस थाना क्षेत्र के निवोधा गांव में बंजारा समुदाय के तीन बच्चों की पानी से भरे गहरे गड्ढे में डूबने से मौत हो गई। वहीं सूचना मिलने के बाद परिजन बच्चों को बाहर निकालकर शिवपुरी के एक निजी अस्पताल ले गए। मगर यहां डॉक्टरों ने […]

BY: Deepika Tiwari • UPDATED :
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

India News MP (इंडिया न्यूज)  MP News: शिवपुरी जिले के कोलारस थाना क्षेत्र के निवोधा गांव में बंजारा समुदाय के तीन बच्चों की पानी से भरे गहरे गड्ढे में डूबने से मौत हो गई। वहीं सूचना मिलने के बाद परिजन बच्चों को बाहर निकालकर शिवपुरी के एक निजी अस्पताल ले गए। मगर यहां डॉक्टरों ने बच्चों को मृत घोषित कर दिया।

पानी में डूबने से 3 की मौत

MP News: मध्य प्रदेश में पानी के गड्ढे में डूबने से 3 बच्चों की हुई मौत, सदमें में परिवार

MP News

जानकारी के अनुसार, इसके बाद उन्हें जिला अस्पताल ले जाने को कहा गया। मगर परिजन नहीं माने और तीनों बच्चों के शव वापस गांव ले आए। सूचना मिलने के बाद कोलारस एसडीओपी विजय यादव अन्य पुलिसकर्मियों, एसडीएम और तहसीलदार के साथ मौके पर पहुंचे। लेकिन बच्चों के परिजन पोस्टमार्टम कराने को राजी नहीं हुए।

कुछ बच्चे खेलते-खेलते बस्ती से बाहर

वहीं बताया जा रहा है कि निवोधा की बंजारा बस्ती में रहने वाले कुछ बच्चे खेलते-खेलते बस्ती से बाहर निकल आए थे। इनमें से 10 साल नीरज पुत्र धारा बंजारा, आठ वर्षीय संजय पुत्र करू बंजारा और नौ वर्षीय रवि पुत्र सरवन बंजारा खेलते-खेलते गहरे गड्ढे में भरे पानी में डूब गए। इसके बाद गांव के बच्चे दौड़े और परिजनों को इसकी सूचना दी। तीनों बच्चों को बाहर निकाला गया। परिजन बच्चों को शिवपुरी ले गए। लेकिन उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

छह बहनों में इकलौता भाई

वहीं आपको बता दें कि 10 साल नीरज बंजारा की शनिवार को पानी से भरे हरे गड्ढे में डूबने से मौत हो गई। बताया जाता है कि धारा सिंह की एक के बाद एक छह बेटियां थीं। नीरज धारा सिंह की सातवीं संतान थी। छह बहनों में नीरज इकलौता भाई था। नीरज की मौत के बाद परिवार सदमे में है। संजय और रवि बंजारा भी चचेरे भाई बताए जा रहे हैं।

Chhattisgarh News : छत्तीसगढ़ में मिली ये बड़ी सौगात, स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम में CM ने कांग्रेस पर किया पलटवार

 

Tags:

India newsindia news MPMP news

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT