India News MP (इंडिया न्यूज़),Indore News: बॉलीवुड में ऐक्शन, क्राइम थ्रिलर के बीच में 1 बार फिर प्यार का मौसम लौट रहा है। बता दें कि मूवी “अजब गजब इश्क” के मेकर्स ने नए चेहरों के साथ 1 बेहद ही खूबसूरत सिनेमा की घोषणा की है, जिसका पोस्टर मुम्बई में हम साथ साथ हैं जैसी फिल्मों में काम कर चुके एक्टर महेश ठाकुर की उपस्थिति में लॉन्च हुआ। बता दें कि इंदौर में इस रोमांटिक कॉमेडी फिल्म को शूट किया जाएगा जिसमें काफी टर्न ट्विस्ट होंगे। एक टिपिकल लव स्टोरी के अलावा मूवी में बहुत कुछ है जो आप देख पाएंगे। अधिश्री फिल्म्स के बैनर तले बनने वाली मूवी के लेखक निर्देशक धनंजय कुमार सिंह और निर्माता गगन वर्मा हैं। फिल्मों और टीवी जगत के विख्यात अभिनेता महेश ठाकुर ने निर्माता निर्देशक को फिल्म के लिए बधाई और शुभकामनाएं देते हुए बताया कि उन्होंने मूवी में लड़की के पिता का रोल किया है। धनंजय कुमार सिंह सुलझे हुए निर्देशक हैं मुझे विश्वास है कि वह एक शानदार फिल्म बनाएंगे।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फिल्म के निर्माता गगन वर्मा ने बताया कि मैं डॉक्टरी के पेशे में 10 साल से रहा। फिर म्यूजिक, सिनेमा और राइटिंग के शौक की वजह से मूवी मेकिंग के क्षेत्र में आया। बेशक अजब गजब इश्क लव स्टोरी है मगर इसकी कथा रियल स्टेट में होने वाली धोखाधड़ी की घटनाओं से प्रेरित है। 23 नवंबर से इंदौर शहर में मूवी अजब गजब इश्क की शूटिंग शुरू होगी। मूवी में ईशान शंकर, महेश ठाकुर, कृति वर्मा, बिन्दा रावल, गगन वर्मा, इंदौर के लोकप्रिय सितारे धर्मेंद्र बिलोटिया, शौर्य सक्सेना और साक्षी रॉय भी अहम किरदार में दिखाई देंगे। इस अवसर पर गगन वर्मा के दूसरे प्रोजेक्ट हॉरर थ्रिलर फिल्म “हॉफ” का पोस्टर भी लांच किया गया।
दिल्ली के स्कूलों में मास्क लगाना अनिवार्य, खुले क्षेत्र में होने वाली गतिविधियों पर रोक