India News (इंडिया न्यूज), Attacks On Police: मध्य प्रदेश में पुलिस पर हमले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। हाल ही में मऊगंज में हुई घटना के बाद अब दमोह में भी ऐसा ही एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक गौकशी के आरोपी ने पुलिस हिरासत में रहते हुए टीम पर फायरिंग कर दी। इस हमले में एक एएसआई गंभीर रूप से घायल हो गया। हालांकि, पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए आरोपी को भी गोली मारकर गिरफ्तार कर लिया।
यह मामला दमोह के सीताबाबली इलाके से जुड़ा है, जहां 7 मार्च को गौकशी का एक गंभीर मामला सामने आया था। इस मामले में कासिम कसाई नाम का व्यक्ति मुख्य आरोपी था, जिसकी पुलिस को तलाश थी। दमोह पुलिस ने कल रात आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था। इसके अलावा, वह अवैध हथियारों की तस्करी में भी संलिप्त था। पुलिस टीम आरोपी को लेकर राजनगर तालाब इलाके में गई, जहां उससे कुछ हथियार बरामद किए गए। इसी दौरान जब पुलिस कागजी कार्यवाही में लगी थी, तब बदमाश ने झाड़ियों में छिपाकर रखी एक रिवॉल्वर निकाली और पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी।
Attacks on Police
अचानक हुई इस फायरिंग में एएसआई आनंद अहिरवार के कंधे में गोली लग गई। इसके बाद आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने की कोशिश करने लगा। पुलिस ने जवाबी फायरिंग की, जिसमें कासिम के पैर में गोली लग गई और वह पकड़ लिया गया। दमोह एसपी श्रुत कीर्ति सोमवंशी ने बताया कि कासिम कसाई पर गौकशी, हत्या के प्रयास और अन्य गंभीर मामलों समेत कुल 23 मुकदमे दर्ज हैं। उन्होंने कहा कि यह अपराधी समाज के लिए बेहद खतरनाक है और इसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
गौरतलब है कि बीते शनिवार को मऊगंज में पुलिस टीम पर जानलेवा हमला हुआ था, जिसमें एक एएसआई की मौत हो गई थी। अब दमोह में भी एक अपराधी ने पुलिस हिरासत में रहते हुए हमला कर दिया, जिससे पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है। फिलहाल, मामले की जांच जारी है और आरोपी को सख्त सजा देने की तैयारी की जा रही है।