India News (इंडिया न्यूज़),CM Mohan Yadav in Japan: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट और मध्य प्रदेश में निवेश के लिए जापान की चार दिवसीय यात्रा पर हैं। इस दौरान उन्होंने जापानी उद्योगपतियों से अपने गृह नगर उज्जैन में बन रहे मेडिकल उपकरणों और मुख्य रूप से मेडिकल क्षेत्र में निवेश को लेकर बातचीत की है।
मुख्यमंत्री ने दावा किया है कि मध्य प्रदेश में मेडिकल और फार्मास्युटिकल मैन्युफैक्चरिंग का नया हब बनने जा रहा है। इसके लिए जापान से निवेश के प्रस्ताव भी मिले हैं। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के मुताबिक, उज्जैन मेडिकल पार्क में निवेश के लिए जापानी कंपनियों को आमंत्रित किया गया है। मेडिकल डिवाइस बनाने वाली अंतरराष्ट्रीय कंपनी एएनडीडी मेडिकल के निदेशक डेकी आराई ने मध्य प्रदेश में मैन्युफैक्चरिंग यूनिट लगाने की मंशा जताई है।
CM Mohan Yadav in Japan
मध्य प्रदेश सरकार औद्योगिक इकाइयों को रियायती दरों पर जमीन उपलब्ध कराएगी। निवेशकों के कारोबार को आसान बनाने के लिए सरकार हर संभव मदद भी करेगी। इसी कड़ी में मेडिकल डिवाइस, बायोटेक, फार्मा कंपनियों के लिए विशेष प्रोत्साहन योजना भी लाई जा रही है। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ समय में मध्य प्रदेश में लॉजिस्टिक्स और कनेक्टिविटी सुविधाओं में हुई बढ़ोतरी के कारण विदेशी निवेशक भी लगातार आकर्षित हो रहे हैं।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.