ADVERTISEMENT
होम / देश / Dangerous Dog: कुत्ता बना मालिक के जान का दुश्मन, जानिए क्या है पूरा मामला

Dangerous Dog: कुत्ता बना मालिक के जान का दुश्मन, जानिए क्या है पूरा मामला

BY: Himanshu Pandey • LAST UPDATED : January 31, 2024, 5:33 am IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

Dangerous Dog: कुत्ता बना मालिक के जान का दुश्मन, जानिए क्या है पूरा मामला

Kerala

India News (इंडिया न्यूज़), Dangerous Dog: कुत्तों की गिनती सबसे वफादार जानवरों में होती है। लेकिन 63 साल के तेजेंद्र घोरपड़े के लिए उनका पालतू कुत्ता ही उनकी जान का दुश्मन बन गया। एक रात वह अपने कुत्ते को खाना खिलाना भूल गया। रात को जब उसे याद आया और वह खाना लेकर आया तो उसने अपने मालिक पर हमला कर दिया। उसने तेजेंद्र को नोच डाला और उसके पूरे शरीर पर 60 से ज्यादा घाव कर दिए। किसी तरह वह अपनी जान बचाने में सफल रहा।

खान न मिलने पर कुत्ते पर हमला

यह दिल दहला देने वाला मामला मध्य प्रदेश के ग्वालियर का है। तेजेंद्र घोरपड़े ने घर की रखवाली के लिए रॉटवीलर कुत्ता पाल रखा था। सोमवार को वह उसे रात में खाना देना भूल गया। रात करीब 12 बजे उसे याद आया तो वह खाना लेकर उसके पास पहुंचा। उन्हें इस बात का अंदाजा नहीं था कि कुत्ता गुस्से में आकर उन पर हमला कर देगा। उनके पहुंचते ही कुत्ते ने उन्हें नोचना शुरू कर दिया और गिरा दिया।

कुत्ते ने तेजेंद्र को पहुंचाई चोट

63 साल के बुजुर्ग को कुत्ता नोच रहा था और वह भाग भी नहीं पा रहे थे। कुत्ता उसका मांस नोच रहा था. इसी बीच तेजेंद्र के बेटे ने आवाज सुनी तो वह दौड़ा। उसने किसी तरह कुत्ते का पट्टा पकड़ा और फिर उसे बांध दिया। तब तक कुत्ते ने तेजेंद्र को गंभीर चोट पहुंचा दी थी। उसके शरीर पर घाव थे और खून बह रहा था। हालांकि, समय पर बेटे के आ जाने से उनकी जान बच गई। बाद में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।

रॉटविलर कुत्ता होता है खतरनाक 

रॉटवीलर कुत्तों की गिनती खतरनाक नस्लों में होती है। ये कुत्ते इतने खतरनाक होते हैं कि मालिक को अपनी जान तक गंवानी पड़ सकती है। ये काफी आक्रामक माना जाता है। यूरोप और अमेरिका में कई जगहों पर इस कुत्ते के प्रजनन पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। हालांकि भारत में इस पर कोई प्रतिबंध नहीं है। पिटबुल के बाद यह नंबर एक खतरनाक कुत्ता है। जानकारों का कहना है कि अगर इस कुत्ते को गुस्सा आ जाए तो यह किसी को भी नहीं बख्शता। डॉक्टरों का कहना है कि इसका डीएनए भेड़िये से काफी मेल खाता है।

ये भी पढ़े- Mayank Agarwal: फ्लाइट में बिगड़ी मयंक अग्रवाल की तबीयत, आनन-फानन मेंं ले जाया गया हॉस्पिटल

Tags:

Hindi NewsIndia news

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT