Hindi News / Madhya Pradesh / Diljit Dosanjh Concert Diljit Singh Tasted Poha In Indore Preparations Are In Full Swing For This Evenings Concert

Diljit dosanjh Concert: दिलजीत सिंह ने इंदौर में पोहे का लिया स्वाद, आज शाम के कंसर्ट को लेकर तैयारियां जोर-शोर पर

India News (इंडिया न्यूज), Diljit dosanjh Concert: मध्य प्रदेश में रविवार सुबह प्रसिद्ध पंजाबी सिंगर दिलजीत सिंह इंदौर के 56 दुकान पहुंचे। यहां उन्होंने स्थानीय खास व्यंजन पोहा चखा और इस दौरान वहां मौजूद लोगों के साथ सेल्फी भी खिंचवाई। दिलजीत को देखकर लोग काफी उत्साहित हो गए थे और वे उनसे मिलने के लिए उनकी […]

BY: Shagun Chaurasia • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Diljit dosanjh Concert: मध्य प्रदेश में रविवार सुबह प्रसिद्ध पंजाबी सिंगर दिलजीत सिंह इंदौर के 56 दुकान पहुंचे। यहां उन्होंने स्थानीय खास व्यंजन पोहा चखा और इस दौरान वहां मौजूद लोगों के साथ सेल्फी भी खिंचवाई। दिलजीत को देखकर लोग काफी उत्साहित हो गए थे और वे उनसे मिलने के लिए उनकी तस्वीरें ले रहे थे। दिलजीत ने भी सभी फैंस को निराश नहीं किया और पोहा खाने के बाद उनके साथ फोटो खिंचवाए।

सभी फैंस के साथ खाया पोहा

56 दुकान पर दिलजीत करीब आधे घंटे तक रुके। इस दौरान उनकी सुरक्षा के लिए पुलिस और निजी सुरक्षा स्टाफ भी मौजूद रहा। दिलजीत ने न केवल खुद पोहा खाया, बल्कि वहां आए हुए फैंस को भी अपने हाथों से पोहा खिलाया। इस दिलचस्प पल का साक्षी बनने के लिए आसपास के लोग उत्साहित हो गए थे।

मुझे फांसी क्यों नहीं दे देते…एक पल और सब खत्म, नीट की तैयारी कर रहा सत्यम ने क्यों बोल गया ऐसा?

Diljit dosanjh Concert

आज शाम है कंसर्ट

इंदौर में दिलजीत सिंह का कंसर्ट रविवार शाम को बाइपास पर आयोजित होने वाला है। इस शो के टिकट काफी महंगे दामों पर बिक रहे हैं, जो दस हजार से लेकर एक लाख रुपये तक हैं। टिकट की कीमतों को लेकर पुलिस के पास कालाबाजारी की कई शिकायतें भी आई हैं। इस इवेंट को लेकर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद की गई है और प्रशासन की तरफ से कलेक्टर आशीष सिंह ने शो के आयोजन स्थल का दौरा भी किया। उन्होंने सुरक्षा को लेकर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

20,000 से ज्यादा लोगों के आने की उम्मीद

इस शो में 20,000 से ज्यादा लोगों के आने की उम्मीद जताई जा रही है। बाइपास पर शो के दौरान भारी वाहनों की एंट्री पर प्रतिबंध भी लगा दिया गया है। प्रशासन ने सुनिश्चित किया है कि यह आयोजन सुरक्षित और सफलतापूर्वक संपन्न हो।

Tags:

Diljit Dosanjhdiljit dosanjh concertdiljit dosanjh concert indorediljit dosanjh songsIndia newsindia news hindiindoreindore news in hindiindore venueLatest Indore News in Hindi
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue