India News (इंडिया न्यूज), Diljit dosanjh Concert: मध्य प्रदेश में रविवार सुबह प्रसिद्ध पंजाबी सिंगर दिलजीत सिंह इंदौर के 56 दुकान पहुंचे। यहां उन्होंने स्थानीय खास व्यंजन पोहा चखा और इस दौरान वहां मौजूद लोगों के साथ सेल्फी भी खिंचवाई। दिलजीत को देखकर लोग काफी उत्साहित हो गए थे और वे उनसे मिलने के लिए उनकी तस्वीरें ले रहे थे। दिलजीत ने भी सभी फैंस को निराश नहीं किया और पोहा खाने के बाद उनके साथ फोटो खिंचवाए।
56 दुकान पर दिलजीत करीब आधे घंटे तक रुके। इस दौरान उनकी सुरक्षा के लिए पुलिस और निजी सुरक्षा स्टाफ भी मौजूद रहा। दिलजीत ने न केवल खुद पोहा खाया, बल्कि वहां आए हुए फैंस को भी अपने हाथों से पोहा खिलाया। इस दिलचस्प पल का साक्षी बनने के लिए आसपास के लोग उत्साहित हो गए थे।
Diljit dosanjh Concert
इंदौर में दिलजीत सिंह का कंसर्ट रविवार शाम को बाइपास पर आयोजित होने वाला है। इस शो के टिकट काफी महंगे दामों पर बिक रहे हैं, जो दस हजार से लेकर एक लाख रुपये तक हैं। टिकट की कीमतों को लेकर पुलिस के पास कालाबाजारी की कई शिकायतें भी आई हैं। इस इवेंट को लेकर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद की गई है और प्रशासन की तरफ से कलेक्टर आशीष सिंह ने शो के आयोजन स्थल का दौरा भी किया। उन्होंने सुरक्षा को लेकर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
इस शो में 20,000 से ज्यादा लोगों के आने की उम्मीद जताई जा रही है। बाइपास पर शो के दौरान भारी वाहनों की एंट्री पर प्रतिबंध भी लगा दिया गया है। प्रशासन ने सुनिश्चित किया है कि यह आयोजन सुरक्षित और सफलतापूर्वक संपन्न हो।