India News (इंडिया न्यूज), SDM in Action: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में देर रात तेज आवाज में बज रहे डीजे पर प्रशासन ने सख्ती दिखाई। शुक्रवार रात नेहरू नगर पहाड़ी क्षेत्र में एक महिला बीजेपी नेता के घर आयोजित मेहंदी समारोह में तेज आवाज में गाना बज रहा था। स्थानीय लोगों की शिकायत पर टीटी नगर एसडीएम अर्चना शर्मा मौके पर पहुंचीं और तुरंत कार्रवाई करते हुए डीजे जब्त कर लिया।
नशे में झूम लें’ बजा रहा था जोर-जोर से गाना
जब एसडीएम अर्चना शर्मा वहां पहुंचीं, तो डीजे पर ‘नशे में झूम लें…’ गाना तेज आवाज में बज रहा था। उन्होंने आयोजकों से पूछा कि कलेक्टर के आदेश के बावजूद इतनी तेज आवाज में डीजे क्यों बजाया जा रहा है? इसी दौरान एक महिला सामने आई और अपना परिचय देते हुए कहा, “मैं आशा वाल्मिकी, विधायक भगवानदास सबनानी की कार्यकर्ता और मंडल महामंत्री हूं।”
मधुबनी में इंटर परीक्षा के पहले दिन हंगामा, छात्रों का रो-रो कर बुरा हाल
एसडीएम ने दिखाया सख्त रुख
महिला के परिचय देने के बावजूद एसडीएम अर्चना शर्मा ने नियमों की अनदेखी बर्दाश्त नहीं की। उन्होंने दो टूक शब्दों में कहा, “जब आपको पता था कि 10 बजे के बाद डीजे बजाना प्रतिबंधित है, तो आपने इसे क्यों बजवाया?” इसके बाद उन्होंने तत्काल कार्रवाई करते हुए डीजे को जब्त कर लिया और मामले में केस दर्ज कराने के निर्देश दिए।
डीजे और लाउडस्पीकर पर कड़ी कार्रवाई के आदेश
गौरतलब है कि हाल ही में हुई ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (GIS) की बैठक में कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह को प्रभारी मंत्री चैतन्य काश्यप ने तेज आवाज में डीजे और लाउडस्पीकर पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। इसके बाद से प्रशासन ने रात 10 बजे के बाद तेज आवाज में डीजे बजाने पर सख्ती दिखानी शुरू कर दी है। एसडीएम टीमें बनाकर अलग-अलग इलाकों में कार्रवाई कर रही हैं। गोविंदपुरा, बैरसिया, एमपी नगर, कोलार, हुजूर और टीटी नगर के एसडीएम अपनी-अपनी टीमों के साथ लगातार चेकिंग कर रहे हैं। प्रशासन की इस कार्रवाई के बाद शहर में तेज आवाज में डीजे बजाने वालों में हड़कंप मच गया है।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.