Hindi News / Madhya Pradesh / Foreign Currency Worth Rs 26 Lakh Seized At The Airport Cisf Had Stopped The Passenger

एयरपोर्ट पर 26 लाख कीमत की विदेशी मुद्रा जब्त, CISF ने यात्री को रोका था

India News (इंडिया न्यूज),Indore News: इंदौर एयरपोर्ट पर 1 यात्री की बैग की तलाशी के दौरान 26 लाख मूल्य की विदेशी मुद्रा मिली। बता दें कि मुद्रा अलग-अलग देशों की है। यात्री आय का स्त्रोत नहीं बता पाया। इसके चलते इंदौर सीमा शुल्क ने उस मुद्रा को जब्त कर लिया है। यात्री विदेशी मुद्रा लेकर […]

BY: Prakhar Tiwari • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज),Indore News: इंदौर एयरपोर्ट पर 1 यात्री की बैग की तलाशी के दौरान 26 लाख मूल्य की विदेशी मुद्रा मिली। बता दें कि मुद्रा अलग-अलग देशों की है। यात्री आय का स्त्रोत नहीं बता पाया। इसके चलते इंदौर सीमा शुल्क ने उस मुद्रा को जब्त कर लिया है। यात्री विदेशी मुद्रा लेकर इंदौर से शारजाह जा रहा था। यात्री के पास सबसे अधिक डॉलर मिले।

वरिष्ठ अफसरों को जानकारी दी

आपको बता दें कि एयर इंडिया एक्सप्रेस फ्लाइट संख्या AIX -255 में इंदौर से शारजाह जा रहे एक यात्री की इंदौर के सामान की CISF कर्मियों ने जांच की। एक बैग में अलग-अलग देशों की मुद्रा देखकर कर्मी चौंक गए और उन्होंने वरिष्ठ अफसरों को जानकारी दी।

किन्नरों ने खुलेआम आदमी के साथ की ऐसी हरकत, हैवानियत का वीडियो हो रहा वायरल, देखकर थर थर कांप जाएंगे आप

कीमत 26 लाख रुपये

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यात्री के ट्रॉली बैग की तलाशी के दौरान बिना किसी वैधानिक दस्तावेज के अमेरिकी डॉलर,न्यूजीलैंड डॉलर,पाउंड,रियाल,यूरो मिले। सबसे अधिक 8 हजार डालर बैग में थे। इंडिया करेंसी में विदेशी मुद्रा की कीमत 26 लाख रुपये है।

यात्री से पूछताछ जारी

विमानतल पर विदेशी मुद्रा को निर्यात करने का प्रयास किया गया, जो विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम 1999 के तहत लगाए गए निषेध के विपरीत है।साथ ही बैगेज नियम 2016 और सीमा शुल्क अधिनियम 1963 के साथ संशोधित विदेशी मुद्रा प्रबंधन (निर्यात और आयात मुद्रा) विनियमन, 2015 का उल्लंघन के मामले में यात्री केस भी दर्ज हो सकता है। बता दें कि फिलहाल विभाग मामले की जांच कर रहा है। यात्री से पूछताछ जारी है कि वह शारजाह में विदेशी मुद्रा कहां ले जा रहा था।

झूठ बोलने की है पूरानी आजत तो आज से हो जाएं सावधान, वगना ग्रह ऐसी देंगे सजा जो सोच भी नी पाएंगे आप!

Tags:

Breaking India NewsIndia newsindoreIndore Newslatest india newstoday india news
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue