पती-पत्नी और वो… पति नहीं दे रहा था तलाक, बनाया हत्या का प्लान
India News (इंडिया न्यूज),MP News: मंडला में अवैध संबंधों के चलते 1 शख्स को अपनी जान गंवानी पड़ी। पत्नी को तलाक नहीं देने पर पति की हत्या की वारदात को अंजाम दिया। प्रेमी के साथ रहने की चाहत में पत्नी ने अपने ही पति की हत्या करा दी। पुलिस ने इस मामले का खुलासा करते […]
India News (इंडिया न्यूज),MP News: मंडला में अवैध संबंधों के चलते 1 शख्स को अपनी जान गंवानी पड़ी। पत्नी को तलाक नहीं देने पर पति की हत्या की वारदात को अंजाम दिया। प्रेमी के साथ रहने की चाहत में पत्नी ने अपने ही पति की हत्या करा दी। पुलिस ने इस मामले का खुलासा करते हुए आरोपी पत्नी- प्रेमी और साथी को गिरफ्तार किया। वहीं अभी 2 आरोपी फरार चल रहे हैं।
प्रेम प्रसंग था
आपको बता दें कि दरअसल निवास थाना के ग्राम घुरनेर निवासी राजाराम सिंगरोरे ओर उसकी पत्नी विद्या सिंगरोरे के बीच विवाद था जबकि विवाद की वजह प्रेम प्रसंग था। विद्या का अफेयर जबलपुर निवासी शिवम चौरसिया से था। विद्या शिवम से शादी करना चाहती थी लेकिन तलाक इस शादी में बाधा थी यही वजह थी कि विद्या ने अपने पति राजाराम की हत्या का प्लान तैयार किया।
एक्सीडेंट नही बल्कि मर्डर है
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि प्लान के अनुसार विद्या ने अपने जबलपुर निवासी प्रेमी शिवम चौरसिया, अखिलेश और अन्य के साथ मिलकर हत्या का प्लान तैयार किया और 17 फरवरी की रात बिछिया मार्ग के बीच रात करीब 11 बजे राजाराम की हत्या कर दी और हत्या को एक्सीडेंट का रूप देने का प्रयास किया। लेकिन मृतक के घर वालो की आशंका ओर मृतक के शरीर पर चोट के निशानों से पुलिस ने पड़ताल की, जिसमें पता चला कि यह एक्सीडेंट नही बल्कि मर्डर है। पड़ताल के आधार पर शक मृतक की पत्नी के तरफ गया और पुलिस ने जब पूछताछ की तो सच सामने आ गया। राजाराम की हत्या उसकी पत्नी ने ही करवाई थी।