India News (इंडिया न्यूज), Indore News: मध्य प्रदेश के इंदौर ने एक बार फिर अपनी स्वच्छता का शानदार उदाहरण पेश किया है। रंगों और गुलाल से सराबोर राजवाड़ा को गेर के बाद महज 7 मिनट में साफ कर दिया गया। जहां सफाई के लिए 20 मिनट का लक्ष्य तय किया गया था, वहीं नगर निगम की टीम ने इसे रिकॉर्ड समय में पूरा कर लिया। इंदौर ने न केवल अपने उत्सव को शानदार तरीके से मनाया, बल्कि सफाई में भी नया रिकॉर्ड बना दिया। यही कारण है कि इंदौर को स्वच्छता का सिरमौर कहा जाता है।
होली के मौके पर इंदौर की ऐतिहासिक गेर यात्रा देखने के लिए करीब 5 लाख लोग शामिल हुए। हर साल निकलने वाली इस परंपरागत गेर में रंगों की धूम मचती है और पूरा शहर उत्सव के रंग में रंग जाता है। विदेशी पर्यटक भी इस अनोखे दृश्य का आनंद लेने इंदौर पहुंचते हैं। इस बार यूनेस्को की टीम भी गेर का अवलोकन करने आई थी, क्योंकि इसे यूनेस्को की सांस्कृतिक धरोहर सूची में शामिल करने की मांग की जा रही है।
Indore News इंदौर समाचार
गेर समाप्त होते ही नगर निगम की सफाई टीम राजवाड़ा पहुंच गई। सफाई कार्य तीन चरणों में पूरा किया गया-
1. पहला चरण- बड़ी मशीनों की मदद से सड़कों से गुलाल, कपड़े, पैकेट, गुब्बारे और पिचकारियां हटाई गईं।
2. दूसरा चरण- झाड़ू टीम ने पूरे इलाके में झाड़ू लगाकर कचरा साफ किया।
3. तीसरा चरण- नगर निगम के टैंकरों से सड़कों को पानी से धोया गया, जिससे राजवाड़ा पूरी तरह चमक उठा।
इंदौर पिछले सात वर्षों से स्वच्छता सर्वेक्षण में देश का नंबर-1 शहर बना हुआ है और इस साल भी इस खिताब को बरकरार रखने की पूरी तैयारी है। नगर निगम की सफाई व्यवस्था और नागरिकों की जागरूकता ने इंदौर को स्वच्छता की मिसाल बना दिया है।
इंदौर की गेर सिर्फ एक परंपरा नहीं, बल्कि एक भव्य आयोजन है। इसे देखने के लिए लोग छतों पर पहले से ही जगह बुक कर लेते हैं। इस बार की गेर में उत्साह चरम पर था, जिससे इसकी भव्यता और बढ़ गई।