संबंधित खबरें
MP News: मध्यप्रदेश के पलेरा में किन्नरों के दो गुटों में सीमा विवाद को लेकर झड़प, दोनों पक्षों ने थाने में कराई शिकायत
MP Politics: मध्य प्रदेश विधानसभा में हंगामे के बीच 22,460 करोड़ रुपये का अनुपूरक बजट पारित
MP Weather: मध्य प्रदेश में सर्दियां ले रहीं करवट! जानें घने कोहरे और कड़ाके की ठंड पर IMD रिपोर्ट
ED Raid: ईडी की रडार पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के कई बड़े कारोबारी…जानें कहां-कहां मारा ईडी ने छापा
मध्य प्रदेश में टीचर के टॉर्चर से परेशान छात्र ने किया ये हाल, जानें पूरा मामला
हैवान बने ससुराली, पहले बहू के प्राइवेट पार्ट में डाली मिर्ची, इसके आगे जो किया जानकर सिहर जाएंगे
India News (इंडिया न्यूज़),Indore News: जनहित पार्टी ने घुसपैठिया भगाओ देश बचाओ यात्रा शुरू कि हैं, यात्रा के समापन के बाद दिल्ली में केंद्र सरकार को ज्ञापन देंगे और धरना होगा। जनहित पार्टी ने 80 लाख बांग्लादेशी घुसपैठियों के विरोध में MP की यात्रा शुरू कि हैं। सोमवार 18 नवंबर कि सुबह 10 बजे से MP के सभी जिलों में जन जागरण कर रही हैं।मांग ये भी हैं कि 1951 से 1971 तक भारतीय बनने के प्रावधान 6 A को अब जल्द निरस्त करें। घुसपैठियों को नागरिकता से रोकने के लिए तुरंत इस एनआरसी को खारिज करे।
बांग्लादेश से बड़ी खबर ये आ रही है। जनहित पार्टी ने 80 लाख बांग्लादेशी घुसपैठियों के विरोध में मध्य प्रदेश की यात्रा शुरू कि हैं। सोमवार 18 नवंबर, सुबह के 10 बजे भिंड जिले के किशुपुरा गांव में स्वयंसेवक संघ के पूर्व पर्यवेक्षक रणवीर सिंह जी भदोरिया की समाधि से यात्रा शुरू हुई। सबसे पहले भारत माता कि पूजा हुई, यह यात्रा मध्य प्रदेश के सभी जिलों में जन जागरण करेगी। 110 दिन के बाद 7 मार्च 2025 को ग्वालियर में पार्टी के नैशनल कन्वेंशन में यह यात्रा समाप्त होगी।
जनहित पार्टी के फाउंडर अभय जैन ने बताया कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पूर्व अधीक्षक रणवीर सिंह जी भदोरिया के समाधि स्थल पर यज्ञ हवन के साथ यात्रा शुरु कि। केंद्र सरकार से जन जागरण में ये मांग रखी गई कि, वह संसद में कानून बनाकर राजीव गांधी द्वारा किए असम समझौते में घुसपैठियों को 1951 से 1971 तक भारतीय बनने के प्रावधान 6 A को निरस्त करें।
अभय जैन ने कहा कि नए सिरे से घुसपैठियों की पहचान कर,इनको बाहर निकालने की व्यवस्था करें। ये भी कहा असम सरकार राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर, (एनआरसी) में भ्रष्टाचार के चलते शामिल हुए असम के 80 लाख घुसपैठियों को नागरिकता से रोकने के लिए तुरंत इस एनआरसी को खारिज करे।
इस यात्रा में एक टाटा वाहन में आंदोलनकर्त्ता जन जागरण करते हुए पत्रक, बैनर, नुक्कड़ सभा करते हुए मध्य प्रदेश के सभी जिलों में 110 दिन, भ्रमण करते हुए ग्वालियर में, जनहित पार्टी के राष्ट्रीय अधिवेशन तक लगातार चलते रहेंगे।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.