Hindi News / Madhya Pradesh / Janahit Party Starts Journey Of Infiltrators Save The Country Destroy Rajiv Gandhis Agreement

जनहित पार्टी ने घुसपैठिया भगाओ देश बचाओ यात्रा की शुरू, राजीव गांधी के समझौते को निरस्त करे सरकार

India News (इंडिया न्यूज़),Indore News: जनहित पार्टी ने घुसपैठिया भगाओ देश बचाओ यात्रा शुरू कि हैं, यात्रा के समापन के बाद दिल्ली में केंद्र सरकार को ज्ञापन देंगे और धरना होगा। जनहित पार्टी ने 80 लाख बांग्लादेशी घुसपैठियों के विरोध में MP की यात्रा शुरू कि हैं। सोमवार 18 नवंबर कि सुबह 10 बजे से […]

BY: Prakhar Tiwari • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज़),Indore News: जनहित पार्टी ने घुसपैठिया भगाओ देश बचाओ यात्रा शुरू कि हैं, यात्रा के समापन के बाद दिल्ली में केंद्र सरकार को ज्ञापन देंगे और धरना होगा। जनहित पार्टी ने 80 लाख बांग्लादेशी घुसपैठियों के विरोध में MP की यात्रा शुरू कि हैं। सोमवार 18 नवंबर कि सुबह 10 बजे से MP के सभी जिलों में जन जागरण कर रही हैं।मांग ये भी हैं कि 1951 से 1971 तक भारतीय बनने के प्रावधान 6 A को अब जल्द निरस्त करें। घुसपैठियों को नागरिकता से रोकने के लिए तुरंत इस एनआरसी को खारिज करे।

विस्तार से

बांग्लादेश से बड़ी खबर ये आ रही है। जनहित पार्टी ने 80 लाख बांग्लादेशी घुसपैठियों के विरोध में मध्य प्रदेश की यात्रा शुरू कि हैं। सोमवार 18 नवंबर, सुबह के 10 बजे भिंड जिले के किशुपुरा गांव में स्वयंसेवक संघ के पूर्व पर्यवेक्षक रणवीर सिंह जी भदोरिया की समाधि से यात्रा शुरू हुई। सबसे पहले भारत माता कि पूजा हुई, यह यात्रा मध्य प्रदेश के सभी जिलों में जन जागरण करेगी। 110 दिन के बाद 7 मार्च 2025 को ग्वालियर में पार्टी के नैशनल कन्वेंशन में यह यात्रा समाप्त होगी।

किन्नरों ने खुलेआम आदमी के साथ की ऐसी हरकत, हैवानियत का वीडियो हो रहा वायरल, देखकर थर थर कांप जाएंगे आप

राजीव गांधी के समझौते को निरस्त करे सरकार

जनहित पार्टी के फाउंडर अभय जैन ने बताया कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पूर्व अधीक्षक रणवीर सिंह जी भदोरिया के समाधि स्थल पर यज्ञ हवन के साथ यात्रा शुरु कि। केंद्र सरकार से जन जागरण में ये मांग रखी गई कि, वह संसद में कानून बनाकर राजीव गांधी द्वारा किए असम समझौते में घुसपैठियों को 1951 से 1971 तक भारतीय बनने के प्रावधान 6 A को निरस्त करें।

घुसपैठियों के नाम हटाए

अभय जैन ने कहा कि नए सिरे से घुसपैठियों की पहचान कर,इनको बाहर निकालने की व्यवस्था करें। ये भी कहा असम सरकार राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर, (एनआरसी) में भ्रष्टाचार के चलते शामिल हुए असम के 80 लाख घुसपैठियों को नागरिकता से रोकने के लिए तुरंत इस एनआरसी को खारिज करे।

राष्ट्रीय अधिवेशन तक लगातार चलते रहेंगे

इस यात्रा में एक टाटा वाहन में आंदोलनकर्त्ता जन जागरण करते हुए पत्रक, बैनर, नुक्कड़ सभा करते हुए मध्य प्रदेश के सभी जिलों में 110 दिन, भ्रमण करते हुए ग्वालियर में, जनहित पार्टी के राष्ट्रीय अधिवेशन तक लगातार चलते रहेंगे।

पारंपरिक सोने के ब्रश से दांत साफ करती हैं ये बॉलीवुड एक्ट्रेस, सामने आई तस्वीर देख फैंस के भी उड़ गए होश

 

Tags:

Breaking India NewsIndia newsindoreIndore Newslatest india newstoday india news
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue