Hindi News / Madhya Pradesh / Kailash Vijayvargiya Mohan Governments Minister Has Become A Saint Why Are The People Beating Their Heads

साधु बन गए मोहन सरकार के मंत्री जी, क्यों माथा पीट रही जनता?

India News (इंडिया न्यूज), Kailash Vijayvargiya: मध्य प्रदेश के इंदौर में हर साल धूमधाम से मनाया जाने वाला बजरबट्टू महोत्सव इस बार भी खूब सुर्खियों में रहा। खासतौर पर मध्य प्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री

BY: Shagun Chaurasia • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Kailash Vijayvargiya: मध्य प्रदेश के इंदौर में हर साल धूमधाम से मनाया जाने वाला बजरबट्टू महोत्सव इस बार भी खूब सुर्खियों में रहा। खासतौर पर मध्य प्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का नया रूप लोगों के बीच चर्चा का विषय बना। इस साल उन्होंने फलाहारी बाबा का वेश धारण कर महाकुंभ की संस्कृति और एकता का संदेश दिया। सोशल मीडिया पर उनकी यह तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं, जिसमें उन्हें पहचानना मुश्किल हो रहा है।

हर साल नए गेटअप में नजर आते हैं विजयवर्गीय

बजरबट्टू महोत्सव इंदौर की रंगपंचमी पर मनाया जाने वाला खास आयोजन है, जिसमें लोग अनोखे गेटअप में शामिल होते हैं। मंत्री कैलाश विजयवर्गीय भी हर साल किसी नए रूप में इस उत्सव का हिस्सा बनते हैं। इस बार उन्होंने पितरेश्वर धाम के फलाहारी बाबा का गेटअप अपनाया और विशेष रथ पर राधा-कृष्ण की रासलीला के साथ फाग यात्रा में शामिल हुए।

‘डांस मेरा जुनून, मैं पेन किलर लेकर डांस करती हूं’ दिव्यांग कोटे से बनी अधिकारी की खुली पोल, Video देख सभी हुए हक्के-बक्के

Kailash Vijayvargiya कैलाश विजयवर्गीय

इंदौर की पहचान- रंगपंचमी

मीडिया से बातचीत में विजयवर्गीय ने कहा कि इंदौर त्योहारों का शहर है और रंगपंचमी यहां एक अलग ही उत्साह के साथ मनाई जाती है। उन्होंने बताया कि ऐसा अनोखा उत्सव शायद ही दुनिया में कहीं और देखने को मिले। इस दिन पूरा शहर सड़कों पर उतर आता है, एक-दूसरे को रंग लगाता है और शुभकामनाएं देता है।

संस्कृति से जुड़ने की अपील

मंत्री विजयवर्गीय ने सनातन संस्कृति के प्रचार-प्रसार पर जोर देते हुए कहा कि बच्चों को अपनी परंपरा, धर्मग्रंथों और भारतीय संस्कृति के बारे में बताया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि युवा हैरी पॉटर जैसी काल्पनिक कहानियों की बजाय राम और कृष्ण की वास्तविक कहानियों से जुड़ें। यही इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य है।

गेटअप पहचानने वालों को इनाम

हर साल की तरह इस बार भी मंत्री विजयवर्गीय का नया गेटअप देखने के लिए लोगों में भारी उत्साह था। उन्होंने बताया कि इस तरह का मेकअप करने में कई घंटे लगते हैं, और फिर लोगों को अंदाजा लगाना होता है कि उन्होंने कौन सा रूप धारण किया है। जो लोग सही पहचान लेते हैं, उन्हें इनाम भी दिया जाता है।

अनोखी परंपरा

बजरबट्टू महोत्सव इंदौर की खास परंपराओं में से एक है, जहां हर साल हजारों लोग अलग-अलग वेशभूषा में शामिल होते हैं। यह न केवल रंगपंचमी का उत्साह बढ़ाता है, बल्कि भारतीय संस्कृति और परंपराओं के प्रति प्रेम को भी दर्शाता है। मंत्री विजयवर्गीय के अनोखे गेटअप और उनके संदेश ने इस बार के महोत्सव को और भी खास बना दिया।

एक शहर, कई नाम… आखिर उत्तराखंड की राजधानी को दिए जाएंगे कितने नाम! क्या अब इस पर भी छिड़ेगा विवाद?

Tags:

kailash vijayvargiya
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue