संबंधित खबरें
Ladli Bahna Yojana: लाड़ली बहना योजना पर उठे सवाल, समग्र पोर्टल से क्यों हट रहे महिलाओं के नाम?
CM Mohan Yadav: हर 45 किमी पर बनेगा हेलीपैड…150 किमी पर एयरपोर्ट, मध्य प्रदेश में इस नई नीति को मंजूरी
MP Crime: खुलेआम छात्र कर रहे एग्जाम हॉल में ये काम, टीचर भी घंटों देखता रहा तमाशा, शिक्षा को बना लिया भद्दा मजाक
अक्षय कुमार का ‘महाकाल चलो’ गाना रिलीज होते ही विवादों में घिरा, मंदिर के पुजारी ने जताई आपत्ति, जानिए क्या बोले?
सुरक्षा से खिलवाड़! ओंकारेश्वर में नौका विहार का खतरनाक वीडियो वायरल, कलेक्टर ने दिए जांच केआदेश
कलेक्टर कार्यालय की जनसुनवाई में लोट लगाकर पहुंची महिला, पटवारी-तहसीलदार ने किया परेशान, महिला ने रो-रोकर मांगा न्याय
India News MP (इंडिया न्यूज़),Khargone News: MP के खरगोन जिले के गांव अंचल में 1 दर्दनाक हादसे में 2 किशोरों की मौत हो गई। आपको बता दें कि हादसा बिस्टान थाना अंतर्गत शुक्रवार शाम को हुआ। एक ही परिवार के 3 किशोर बरसात के पानी से भरे कुएं में नहाने के लिए कूदे थे। कुछ समय बाद इनमें से 1 किशोर बाहर निकल आया, लेकिन 2 बाहर नहीं आ पाए । बाहर निकले किशोर ने गांव जाकर घर वालो को सूचना दी, गांव वालो ने तुरंत पुलिस को जानकारी दी और SDRF टीम को बुलाकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। देर दोनों किशोरों के शव कुएं से बाहर निकाले गए। बता दें कि आज खरगोन जिला हॉस्पिटल में पोस्टमॉर्टम के बाद शव घर वालो को सौंप दिए गए।
आपको बता दें कि घटना खरगोन जिले के बिस्टान थाना अंतर्गत डबला वारती फलिया में शाम लगभग 4 बजे हुई। 16 साल रूपेश पिता प्रेम सिंह बारेला, 15 साल राहुल पिता महेश बारेला और 14 साल सुंदरलाल बारेला खेत में बने कुएं में स्नान करने गए थे। कुएं करीब 35 फीट गहरा है, भारी बरसात के कारण यह पानी से लबालब भरा हुआ था। आपको बता दें कि सुंदरलाल और रूपेश तैरना जानते थे, लेकिन सिर्फ सुंदरलाल ही कुएं से बाहर आ सका, बचे दोनों की मृत्यु हो गई।
घटना की जानकारी मिलते ही बिस्टान थाना पुलिस और SDRF टीम ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया । कुएं में पानी अधिक होने के कारण 4 पंपों की सहायता से पहले उसे खाली किया गया, जिसके बाद देर शाम दोनों किशोरों के शव निकाले बाहर निकाले गए। आपको बता दें कि बिस्टान थाना के जांच प्रभारी सुदामा मोरे ने कहा कि बरसात के कारण कुएं में ज्यादा पानी होने से दोनों किशोर डूब गए थे। शनिवार को पीएम कराने के बाद शव घर वालो को सौंप दिए गए हैं।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.