Hindi News / Indianews / Mahakal Temple Rain Worsens In Ujjain Water Enters Inside Mahakal Temple

Mahakal Temple: उज्जैन में बारिश से हालात खराब, महाकाल मंदिर के अंदर घुसा पानी

India News (इंडिया न्यूज़),Mahakal temple: देश के कई हिस्सों में बारिश का कहर जारी है। उज्जैन के विश्व प्रसिद्ध महाकाल मंदिर के अंदर बीती रात बारिश के पानी घुस आने से अफरातफरी का माहौल देखने को मिला। मूसलाधार बारिश होने से कार्तिक और गणेश मंडपम तक पानी पहुंच गया। बारिश का पानी इतना ज्यादा था […]

BY: Priyanshi Singh • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज़),Mahakal temple: देश के कई हिस्सों में बारिश का कहर जारी है। उज्जैन के विश्व प्रसिद्ध महाकाल मंदिर के अंदर बीती रात बारिश के पानी घुस आने से अफरातफरी का माहौल देखने को मिला। मूसलाधार बारिश होने से कार्तिक और गणेश मंडपम तक पानी पहुंच गया। बारिश का पानी इतना ज्यादा था कि दर्शनार्थियों को तत्काल काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। बारिश का पानी नंदी हॉल तक भी पहुंच गया। बारिश के पानी से यहां के घाट डूबे दिखे। कई और मंदिरों में भी पानी घुस गया।

तत्काल संकट को किया गया दूर 

जानकारी के अनुसार शुक्रवार को शयन आरती के दौरान ही बारिश का पानी गणेश मंडपम और कार्तिक मंडपम तक पहुंच गया था लेकिन श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति ने तत्काल इस संकट को दूर किया। यही कारण है कि शनिवार को मंदिर में बाबा महाकाल के दर्शन व्यवस्था सुचारू रूप से जारी है। लगातार भस्मार्ती से ही दर्शनार्थी श्री महाकालेश्वर भगवान के दर्शन करते देखे गये हैं। श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के प्रशासक संदीप कुमार सोनी ने बताया कि इन दिनों मंदिर में निर्माण कार्य जारी है जिसके कारण बारिश का पानी कुछ स्थानों पर आ गया था, जिसे तत्काल प्रभाव से निकाला जा चुका है।

‘मोदी सरकार देश के सोने के संपत्ति को वापस ला रही है…’,संबित पात्रा ने कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई को सोने के मुद्रीकरण पर दिया करारा जवाब

Mahakal temple

शहर में बारिश के कारण जलभराव ज

बता दें लगातार बारिश के कारण उज्जैन शहर में जलभराव जैसे स्थिती बने हुए हैं। शिप्रा के छोटे पुल से करीब 8 फीट ऊपर पानी बहता देखा जा रहा है। हालात को देखते हुए गंभीर डेम का एक गेट 50 सेंटीमीटर तक खोल दिया गया है। तेज बारिश के चलते कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने शनिवार को जिले के सभी स्कूलों में छुट्टी की घोषणा कर दी।

ये भी पढ़ें –Eknath Shinde meets PM Modi: एकनाथ शिंदे ने अपने परिवार के साथ की पीएम मोदी से मुलाकात, कहा – मैं उनका आभार व्यक्त करता हूं 

Tags:

Mahakal TempleMP newsShivraj Singh ChauhanUjjain News

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue