India News (इंडिया न्यूज),Mauganj Violence Brahmin: मध्य प्रदेश के मऊगंज जिले में हाल ही में हुई हिंसक घटना के बाद राजनीतिक माहौल गरमा गया है। इसी बीच, पूर्व विधायक लक्ष्मण तिवारी ने एक विवादित बयान देकर सियासत को और गर्म कर दिया है। उन्होंने ब्राह्मण समाज के लोगों से अपील की है कि अगर कोई ब्राह्मण विरोधी नेता वोट मांगने आए, तो उसे तमाचा मारकर भगा देना चाहिए। उनके इस बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिससे सियासी हलचल तेज हो गई है।
मऊगंज के शाहपुर थाना क्षेत्र में कुछ दिन पहले एक पुलिसकर्मी और गडरा गांव के एक युवक की निर्मम हत्या कर दी गई थी। इस घटना के बाद इलाके में तनाव बढ़ गया और प्रदर्शनकारियों ने एसडीओपी को बंधक बना लिया था। इस दौरान कई पुलिसकर्मी भी घायल हुए। मामला तूल पकड़ते ही प्रदेश की राजनीति में हलचल मच गई और विपक्ष ने सरकार को कटघरे में खड़ा कर दिया। इसी घटनाक्रम को लेकर पूर्व विधायक लक्ष्मण तिवारी ने सरकार और ब्राह्मण नेताओं पर निशाना साधते हुए तीखी प्रतिक्रिया दी।
Mauganj Violence Brahmin: मऊगंज की घटना पर बुरा भड़के पूर्व विधायक
मीडिया से बातचीत के दौरान लक्ष्मण तिवारी ने कहा कि जो नेता ब्राह्मण समाज के खिलाफ खड़े हैं, वे किस मुंह से ब्राह्मणों के घर वोट मांगने जाएंगे। उन्होंने चुनौती भरे लहजे में कहा कि अगर रीवा और मऊगंज की जनता असली जनेऊधारी ब्राह्मण है, तो ऐसे नेताओं को सबक सिखाना चाहिए। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि अगर कोई ब्राह्मण विरोधी नेता चुनाव के दौरान आपके दरवाजे पर आए, तो उसे तमाचा मारकर भगा देना चाहिए।
लक्ष्मण तिवारी के इस बयान के बाद राजनीतिक गलियारों में हड़कंप मच गया है। विरोधी दल इसे हिंसा भड़काने वाला बयान बता रहे हैं, तो वहीं उनके समर्थक इसे ब्राह्मण समाज के हक की लड़ाई कह रहे हैं। अब देखना होगा कि इस बयान का चुनावी राजनीति पर क्या असर पड़ता है और क्या तिवारी के इस बयान पर कोई कानूनी कार्रवाई होती है या नहीं।