Hindi News / Madhya Pradesh / Mp Becomes A Hotspot For Investors Special Arrangements For Foreign Guests In Bhopal Indore Know What Is Special

MP बना निवेशकों का हॉटस्पॉट, भोपाल-इंदौर में विदेशी मेहमानो के लिए खास इंतेजाम,जाने क्या कुछ है खास

India News (इंडिया न्यूज), Global Investor Summit 2025: मध्य प्रदेश में होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। राजधानी भोपाल में 24 और 25 फरवरी को आयोजित होने वाले इस मेगा इवेंट के लिए सरकार विशेष व्यवस्था कर रही है। खासतौर पर भोपाल और इंदौर एयरपोर्ट की साज-सज्जा पर खास ध्यान […]

BY: Harsh Srivastava • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Global Investor Summit 2025: मध्य प्रदेश में होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। राजधानी भोपाल में 24 और 25 फरवरी को आयोजित होने वाले इस मेगा इवेंट के लिए सरकार विशेष व्यवस्था कर रही है। खासतौर पर भोपाल और इंदौर एयरपोर्ट की साज-सज्जा पर खास ध्यान दिया जा रहा है, ताकि विदेशी मेहमानों और वीआईपी अतिथियों का स्वागत भव्य तरीके से किया जा सके।

एयरपोर्ट पर खास इंतजाम, हेलीकॉप्टर से भोपाल लाए जाएंगे मेहमान

मुझे फांसी क्यों नहीं दे देते…एक पल और सब खत्म, नीट की तैयारी कर रहा सत्यम ने क्यों बोल गया ऐसा?

इंदौर एयरपोर्ट पर विदेशों से आने वाले निवेशकों और उद्योगपतियों के लिए *विशेष लाउंज* बनाया जा रहा है, जहां वे कुछ समय के लिए आराम कर सकेंगे। वहीं, इंदौर एयरपोर्ट पर उतरने वाले मेहमानों को भोपाल तक पहुंचाने के लिए *हेलीकॉप्टर और छोटे विमान की व्यवस्था की गई है, जिससे उनकी यात्रा को आरामदायक और सुगम बनाया जा सके।

577 ट्रेनी सब इंस्पेक्टर हाउस अरेस्ट! पुलिस लाइन से बाहर जाने की भी अनुमति नहीं

बेरोजगारी कम करने के लिए सरकार गंभीर

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव प्रदेश में निवेश लाने के लिए व्यक्तिगत रूप से मॉनिटरिंग कर रहे हैं। उनकी सरकार औद्योगिक नीति में बदलाव कर रही है, ताकि नए उद्योगों की स्थापना में आ रही अड़चनों को दूर किया जा सके। सरकार ने यह भी ऐलान किया है कि अब 30 दिनों के भीतर उद्योग शुरू करने की प्रक्रिया को आसान बनाया जाएगा।

500 से ज्यादा उद्योगपतियों के आने की उम्मीद

मुख्यमंत्री मोहन यादव खुद निवेशकों को आकर्षित करने के लिए विदेश दौरे कर चुके हैं। उन्होंने जापान समेत कई देशों के उद्योगपतियों से मुलाकात कर उन्हें मध्य प्रदेश में निवेश करने के लिए आमंत्रित किया है। उम्मीद है कि 500 से ज्यादा विदेशी निवेशक इस समिट में शामिल होंगे। ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के जरिए सरकार प्रदेश में नई नौकरियों और औद्योगिक विकास की संभावनाओं को मजबूत करना चाहती है। यदि यह समिट सफल होती है, तो मध्य प्रदेश देश का अगला बड़ा औद्योगिक हब बन सकता है।

Tags:

bhopalGlobal Investors SummitGlobal Investors Summit 2025Global Investors Summit NewsindoreMohan YadavMP Global Investors SummitMP Global Investors Summit 2025mp hindi newsMP news
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue