India News (इंडिया न्यूज), MP Crime: मध्य प्रदेश के सतना जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक ढाई साल की मासूम बच्ची के साथ दरिंदगी की गई। इस अमानवीय अपराध में आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस घटना ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है और राज्य में महिलाओं और बच्चियों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
घटना सतना जिले के कोलगवां थाना क्षेत्र की है, जहां 20 मार्च को दोपहर में यह दर्दनाक वारदात हुई। बच्ची अपने घर के बाहर खेल रही थी, तभी पड़ोस के एक 27 वर्षीय युवक ने उसे बहला-फुसलाकर अपने पास बुलाया। इसके बाद आरोपी ने बच्ची के साथ अमानवीय कृत्य किया और उसके प्राइवेट पार्ट में डंडा डाल दिया, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गई। कुछ समय बाद जब बच्ची रोते हुए घर पहुंची, तो उसके परिवारवालों ने उसकी हालत देखकर तुरंत अस्पताल पहुंचाया और पुलिस को सूचना दी। मेडिकल जांच में बच्ची के साथ हुई दरिंदगी की पुष्टि हुई, जिसके बाद पुलिस ने तत्काल आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
MP Crime एमपी क्राइम
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 65(2) और पॉक्सो (यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण अधिनियम) के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपी को कठोरतम सजा दिलाने के लिए सभी आवश्यक कानूनी प्रक्रियाओं का पालन किया जा रहा है।
इस जघन्य अपराध के बाद प्रदेश की राजनीति भी गरमा गई है। कांग्रेस की महिला विंग की प्रमुख विभा पटेल के नेतृत्व में भोपाल में इस घटना के विरोध में प्रदर्शन किया गया। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में महिलाओं और बच्चियों की सुरक्षा की स्थिति बेहद चिंताजनक हो चुकी है, लेकिन सरकार और मुख्यमंत्री इस पर चुप्पी साधे हुए हैं।